Home Bihar Bihar Top Crime News: स्कूल जाते लड़के का अपहरण, जमीन विवाद में लड़के की हत्या सहित बिहार की बड़ी क्राइम न्यूज

Bihar Top Crime News: स्कूल जाते लड़के का अपहरण, जमीन विवाद में लड़के की हत्या सहित बिहार की बड़ी क्राइम न्यूज

0
Bihar Top Crime News: स्कूल जाते लड़के का अपहरण, जमीन विवाद में लड़के की हत्या सहित बिहार की बड़ी क्राइम न्यूज

[ad_1]

पुरुषोत्तम कुमार, जमुई: जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के सिंधिया गांव के एक छात्र जो इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे थे अपने घर तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे रास्ते से ही अपहरण कर लिया गया। लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र क चिनबेरिया पंचायत स्थिते सिंघिया गांव के एक युवक छात्र को खादी ग्राम चौक से अपहरण कर लिया गया। इसकी सूचना परिवार वालों ने लक्ष्मीपुर थाना में दी। अपहृत युवक का नाम नीतीश कुमार और पिता का नाम सुरेश यादव है। नीतीश का अपहरण मंगलवार के दिन उस समय हो गया।जब वह इंटर की परीक्षा देकर जमुई से घर सिंघिया आ रहा था। अपराधी पूर्व से मलयपुर में बाइक लगाकर बैठा हुआ था। जब नीतीश मलयपुर पहुंच तो अपराधी बाइक पर यह कहकर बैठा लिया कि हम भी सिंघिया जा रहे हैं। बाइक जैसे ही खादी ग्राम पहुंचा बाइक चालक जंगल की ओर चला गया। जंगल पहुंचने के बाद अपराधी नीतीश के मोबाइल से घर वाले से बात कराया।जिसमें दस लाख रुपया देने की बात कहा गया।

जमीन विवाद में अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट मचाया और घर में अकेले युवक को बंधक बनाकर ले जाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना पीपराकोठी थाना के जीवधारा बाजार की है। युवक का शव मुफ्फसिल थाना ने चन्द्रहिया गांव के समीप नहर के किनारे से बरामद किया है। लावारिश हालत में मिले शव को पुलिस अज्ञात मानकर अन्त्य परीक्षण के लिए मोतिहारी के सदर अस्पताल में लाया। जहां उसका एकलौती बहन पहूंचकर पहचान किया है। युवक का पडोसियों से पिछले काई सालों से जमीन विवाद चल रहा था। जिसका मामला मोतिहारी के सिविल कोर्ट में लम्बित है। विवादित जमीन को पडोसी सौंपने की बात करते हुए हत्या करने की धमकी दिया करते थे। बीती देर रात बहन के काम पर चले जाने के बाद घर में अकेले भाई को पाकर अपराधियों ने पहले घर में लूटपाट और तोड़फोड़ मचाया और फिर युवक मो. सैफुल्लाह को अपराधी अपने साथ ले गये। अपराधियों ने पीपराकोठी थाना के जीवधारा से युवक को मुफ्फसिल थाना के चन्द्रहिया गांव में लेकर सून सान वाले नहर के बांध पर मारपीट कर हत्या कर दिया है। हत्या करने के बाद अपराधी भाग निकले और खेत में गये ग्रामीणों की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शव को बरामद किया है।

संजीव तरुण, समस्तीपुर: शहर के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर में एक निजी क्लीनिक के दफ्तर में कर्मी का पंखे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंचकर पंखे से लटका सबको अपने कब्जे में ले लिया घटना की सूचना मिलते हैं परिजनों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई और क्लीनिक में तोड़फोड़ किया आक्रोशित लोगों ने सबको पुलिस के हवाले नहीं करने दिया जा रहा है वही भीड़ ने एक युवक को पकड़कर जमकर पिटाई शुरू कर दी पुलिस मूकदर्शक देखती रही काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने फिर के हत्थे चढ़ा युवक को अपने कब्जे में लेकर उसकी जान बचाई बताते चलें कि मृतक युवक का राजा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के का निवासी बताया जा रहा है जो पार्टनरशिप पर एक अस्पताल चला रहा था परिजनों का बताना है कि पार्टनरशिप के कारण उसकी हत्या कर पंखे से लटका दिया था बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here