
[ad_1]
सार
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल के दो हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कई सालों के बाद ग्रेजुएट लेवल के दो हजार से भी अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 14 अप्रैल 2022 से की थी और यह प्रक्रिया 30 मई 2022 को समाप्त हो जाएगी। BSSC इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार पहले ही आगे बढ़ा चुकी है। इसलिए अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वो इसके लिए जल्द आवेदन कर दें। वहीं आयोग द्वारा 19 मई 2022 को जारी की गई एक सूचना के मुताबिक इस भर्ती मेंरिक्तियों की संख्या और भी बढ़ाई गई है। दरअसल इस भर्ती के जरिये अब उद्योग विकास पदाधिकारी के 61 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। उद्योग विकास पदाधिकारी के 61 रिक्त पदों को इस भर्ती में जोड़े जाने से इसमें रिक्तियों की संख्या 2187 से बढ़कर 2248 हो गईहै। अगर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए आप सफलता डॉट कॉम पर चल रहे कई खास बैच और फ्री कोर्सेस की मदद ले सकते हैं। यहां पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई फ्रीक्लासेस भी चलाई जा रही हैं। आप इस परीक्षा की तैयारी मुफ़्त कोर्स- अभी सदस्यता लें लिंक पर क्लिक कर इन फ्री क्लासेस की मदद ले सकते हैं और सरकारी नौकरी का अपना सपना पूरा सकते हैं।
अगर नहीं आए इतने आवेदन तो प्रारंभिक परीक्षा का नहीं होगा आयोजन :
इस भर्ती में अभ्यर्थियों के चयन के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें अभ्यर्थियों से सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान व गणित एवं मानसिक क्षमता जाँच (कॉम्प्रिहेंशन/लॉजिक/रीजनिंग/मेन्टल एबिलिटी) जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, आयोग द्वारा इस भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अगर इसके लिए 40 हजार से अधिक आवेदन नहीं आते हैं तो प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी इस संबंध में पूरी जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
क्या है सीटों की संख्या का गणित
इस भर्ती के जरिये सचिवालय सहायक के 1360 पदों, योजना सहायक के 125 पदों, मलेरिया निरीक्षक के 74 पदों, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के 2 पदों, कार्यालय निबंधक में अंकेक्षक के 256 पदों, अंकेक्षण निदेशालय में अंकेक्षक के 370 पदों तथा उद्योग विकासपदाधिकारी के 61 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन 2248 पदों में से 878 पद अनारक्षित हैं। जबकि 206 पद EWS, 296 बीसी, 448 ईबीसी, 71 बीसी महिला, 344 एससी व 5 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। साथ ही इस भर्ती में 35 प्रतिशत सीटें क्षैतिज रूप सेमहिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
कैसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा बेहतर तैयारी के लिए सफलता डॉट कॉम की मदद ले सकते हैं। सफलता द्वारा इस वक्त SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के साथ यूपी कॉन्स्टेबल, यूपी लेखपाल तथा अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्टऔर वर्षो के अनुभव रखने वाले फैकल्टीज के मार्गदर्शन में कोर्सस चलाए जा रहे हैं। इन कोर्सेस से जुड़कर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की कम्पलीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप safalta app डाउनलोड करके भीइन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की एवं बेहतर तैयारी कर सकते हैं। तो देर किस बात की आज ही डाउनलोड कीजिये सफलता ऐप और अपनी तैयारी को दीजिये सफलता की एक नई उड़ान।
[ad_2]
Source link