Home Bihar Bihar Samachar: मिथिला यूनिवर्सिटी में इफ्तार पर बवाल, ABVP ने सद्बुद्धि महायज्ञ कर पढ़ा हनुमान चालीसा

Bihar Samachar: मिथिला यूनिवर्सिटी में इफ्तार पर बवाल, ABVP ने सद्बुद्धि महायज्ञ कर पढ़ा हनुमान चालीसा

0
Bihar Samachar: मिथिला यूनिवर्सिटी में इफ्तार पर बवाल, ABVP ने सद्बुद्धि महायज्ञ कर पढ़ा हनुमान चालीसा

[ad_1]

विजय कुमार, दरभंगा: यूपी-बिहार में सड़क पर नमाज पढ़ने और मस्जिदों-मंदिरों पर से लाउडस्पीकर उतरवाने की मांग को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। इस बीच बिहार के ललित नारायण मिथिला विवि के प्रशासनिक परिसर में सामूहिक नमाज और इफ्तार पार्टी के आयोजन का मामला गरमा गया है। इसके जवाब में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने विवि परिसर में सद्बुद्धि महायज्ञ का आयोजन किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसमें एबीवीपी और भाजपा युवा मोर्चा के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के कार्यकर्ता शामिल हुए।


विवि में सामूहिक नमाज, इफ्तार के विरोध में यज्ञ और हनुमान चालीसा: ABVP
एबीवीपी के कार्यकर्ता हरिओम झा ने कहा कि विवि के छात्र जब अपनी समस्याएं लेकर आते हैं तो वीसी, रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक को उनसे मिलने की फुर्सत नहीं होती लेकिन विवि परिसर में नमाज पढ़वाने और इफ्तार पार्टी करने की फुर्सत होती है। उन्होंने कहा कि विवि परिसर में सामूहिक नमाज और इफ्तार पार्टी के आयोजन के विरोध में वे सद्बुद्धि महायज्ञ कर रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को वे लोग राजभवन तक ले जाएंगे और कुलपति की बर्खास्तगी की मांग करेंगे।

‘विवि में पहली बार नमाज, इफ्तार कर गलत परंपरा की नींव डाली गई’
वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने कहा कि मिथिला विवि परिसर में पहली बार सामूहिक नमाज और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि यहां गलत परंपरा की नींव डाली गई है। इसके विरोध में बड़ी संख्या में एबीवीपी और भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विवि परिसर में जुटे हैं और अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

विवि में 26 अप्रैल को सामूहिक नमाज और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था
बता दें कि कुछ छात्रों ने विवि के प्रशासनिक परिसर में 26 अप्रैल को सामूहिक नमाज और इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसमें राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, केवटी के पूर्व विधायक और जदयू नेता फराज फातमी समेत कई नेता शामिल हुए थे। इसका वीडियो सामने आने के बाद भाजपा के मंत्री से लेकर कई विधायकों ने इसकी आलोचना की है और विवि की प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here