
[ad_1]

RSS चीफ मोहन भागवत और बाबा रामदेव
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भागलपुर जिले के महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट में दस फरवरी को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, योग गुरु बाबा रामदेव और पटना महावीर मंदिर के सचिव किशोर कुणाल का आगमन होने जा रहा है। यहां विशिष्ट अतिथियों के आगमन के बाद लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कुप्पाघाट आए तीनों अतिथि संत गुरु के नए भवन का लोकार्पण करेंगे और लोगों से भी रूबरू होंगे।
बता दें कि कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिया है। पुलिस मुखालय से निर्देश के बाद तमाम पुलिस आधिकारी तीनों अतिथियों की सुरक्षा में लग गए हैं। वहीं, सभी चौक-चौराहों पर भी पुलिसिया बंदोबस्ती तेज कर दी गई है। संघ प्रमुख के लिए जेड प्लस सुरक्षा भी भागलपुर पहुंच चुकी है और सड़क से लेकर पानी के रास्ते को भी घेराबंदी कर दिया गया है।
जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे…
किसी तरह की कोई चूक न हो, इसको लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसकी मॉनिटरिंग मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगी। इस समारोह में कई राज्यों से साधु संत आएंगे। कार्यक्रम को और भी भव्य रूप देने के लिए दूसरे राज्यों से साधु संत को भी निमंत्रण भेजा गया है और वे संभावित रूप से आज कुप्पाघाट प्रस्थान करेंगे। जबकि किसी तरह कोई दुर्घटना न हो, इसको लेकर कुप्पघाट गुफा के प्रवेश द्वार को बंद रखा जाएगा। वहीं, कार्यक्रम में सभी के लिए विशेष प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।
नेपाल समेत कई राज्यों के संत और सत्संगी पहुंचे…
महर्षि मेंही आश्रम के लोकार्पण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल से भी संत और सत्संगी पहुंच चुके हैं। समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और झारखंड से भी संत पहुंचे हैं। लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए 500 लोगों को निमंत्रण दिया गया है, जबकि 1000 पास निर्गत करने की योजना है। दिन के 11 बजे लोकार्पण कार्यक्रम, 11.10 बजे सदगुरु महाराज के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म के पोस्टर का अनावरण और 11.30 बजे से स्वागत और संबोधन का कार्यक्रम होगा। लोकार्पण के दिन बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
[ad_2]
Source link