Home Bihar Bihar Road Accident: सीवान में दो सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत एक अधेड़ की मौत, जांच शुरू

Bihar Road Accident: सीवान में दो सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत एक अधेड़ की मौत, जांच शुरू

0
Bihar Road Accident: सीवान में दो सड़क हादसे में मासूम बच्ची समेत एक अधेड़ की मौत, जांच शुरू

[ad_1]

सीवान में दो सड़क हादसों में मासूम बच्ची समेत एक अधेड़ की मौत हो गई

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : इंटरनेट

विस्तार

बिहार के सीवान में सड़क हादसे में पांच साल की बच्ची समेत एक 45 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मामला दरौली थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दरौली थाना क्षेत्र निवासी सोनू सिंह की पत्नी पायल कुमारी अपनी पांच साल की बच्ची को लेकर मैरवा में डॉक्टर के पास आई थी। दवा लेने के बाद वह ई-रिक्शा से वापस घर जा रही थी। तभी मैरवा के पास ही पीछे से तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पलट गया। इस हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम शालिनी कुमारी (5) है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल पायल कुमारी को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची के शव को लेकर कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान मोर्चरी भेज दिया। वहीं, घटनास्थल से कार फरार हो गया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक बच्ची शालिनी कुमारी का फाइल फोटो

दूसरी घटना में दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से बिश्नोई गांव जा रहे बाइक सवार को पीछे से आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के निवासी अनिल सिंह (45) के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन शोक में डूब गए। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, चालक स्कूल बस लेकर मौके से फरार हो गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here