
[ad_1]

मृतक व्यक्ति और क्षतिग्रस्त बाइक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
किशनगंज जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा अज्ञात वाहन और बाइक के बीच टक्कर के चलते हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कोचाधामन थाना क्षेत्र के चारघरिया चेक पोस्ट के समीप गुरुवार रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में बाइक बुरी तरह से नष्ट हो गई। साथ ही बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर वाहन चालक फरार हो गया।
मृत व्यक्ति की पहचान…
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की सूचना मिलने के बाद कोचाधामन पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। मृत व्यक्ति के पास से मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक की पहचान सुबोध कुमार देवनारायण (40) महाराष्ट्र के कोपरखैरणे निवासी के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही फरार वाहन की छानबीन जारी है। पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
[ad_2]
Source link