Home Bihar Bihar Rjd News : रोहू खाकर लालू ने शुरू किया सदस्‍यता अभियान, तेजस्‍वी बोले हमारे पास बिहार का सबसे बड़ा वोट शेयर

Bihar Rjd News : रोहू खाकर लालू ने शुरू किया सदस्‍यता अभियान, तेजस्‍वी बोले हमारे पास बिहार का सबसे बड़ा वोट शेयर

0
Bihar Rjd News : रोहू खाकर लालू ने शुरू किया सदस्‍यता अभियान, तेजस्‍वी बोले हमारे पास बिहार का सबसे बड़ा वोट शेयर

[ad_1]

पटना : लालू प्रसाद यादव ने अपनी पसंदीदा रोहू मछली खाकर सदस्‍यता अभियान की शुरूआत कर दी है। इस बात का ऐलान तेजस्‍वी यादव ने अपने आवास के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी है। उन्‍होंने कहा कि हमने सदस्‍यता अभियान की शुरुआ‍त कर दी है। आज हमारे हमारे राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद ने इसकी शुरूआत की है। तेजस्‍वी यादव ने कहा हम बिहार की सबसे बड़ी पार्टी हैं।
बोले बेइमानी के बावजूद हमारे पास सबसे बड़ा वोट बैंक
एनडीए पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए उन्‍होंने कहा कि वोटों की बेईमानी के बावजूद हमारे पास सबसे बड़ा वोट शेयर है। जिन लोगों ने हमें वोट किया और जिन्‍होंने हमें वोट नहीं भी किया हो हम उन्‍हें अपना सदस्‍य बनाएंगे। सदस्‍यता अभियान के तहत हम मौजूदा सरकार से लोगों की नाराजगी के खिलाफ अभियान चलाएंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने कहा मेरा मानना है कि बिहार में सबसे ज्‍यादा किसी पार्टी का सदस्‍य होगा तो राष्‍ट्रीय जनता दल का होगा। तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी, भ्रष्‍टाचार, बेरोजगारी, युवा, किसान, लॉ एंड ऑर्डर की लचर व्‍यवस्‍था से नाराजगी है। भाजपा जदयू के शासन काल में 15 साल की सरकार चल रही है। इसके बाद भी बिहार देश में सबसे फिसड्डी राज्‍य है।

Lalu Yadav News : पसंदीदा मछली खाकर लालू यादव करेंगे RJD के सदस्यता अभियान का आगाज, देखिए VIDEO

19 लाख रोजगार का सवाल उठाया, बोले युवा कहां है 19 लाख रोजगार

तेजस्‍वी ने कहा कहां है डबल इंजन की सरकार? उन्‍होंने कहा कि बिहार देश में अब भी सबसे पिछड़ा राज्‍य है। तेजस्‍वी ने चुनाव के वक्‍त किए गए बीजेपी के वादों को भी याद दिलाते हुए पूछा कि 19 लाख रोजगार देने की बात कही गई थी। लेकिन सरकार ने अब तक 19 लाख लोगों को रोजगार उपलब्‍ध नहीं कराया। इससे बिहार की जनता में इसके खिलाफ नाराजगी है।

Bihar Politics : ‘बेरोजगार हैं तेजस्वी इसलिए निकाल रहे बेरोजगारी यात्रा’, RJD नेता पर नीतीश सरकार के दो मंत्रियों का हमला

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here