Home Bihar Bihar: RJD MLC सुनील सिंह 1 दिन के लिए सस्पेंड, विधान परिषद सभापति ने इस गलती के लिए की कार्रवाई

Bihar: RJD MLC सुनील सिंह 1 दिन के लिए सस्पेंड, विधान परिषद सभापति ने इस गलती के लिए की कार्रवाई

0
Bihar: RJD MLC सुनील सिंह 1 दिन के लिए सस्पेंड, विधान परिषद सभापति ने इस गलती के लिए की कार्रवाई

[ad_1]

पटना. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एमएलसी सुनील कुमार सिंह (RJD MLC Sunil Singh) को एक दिन के लिए विधान परिषद से सस्पेंड कर दिया गया है. सोमवार को बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की कार्यवाही के दौरान सुनील कुमार सिंह विनियोग विधेयक पर बोलने के लिए खड़े हुए थे. इस दौरान वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के अभिवादन की तस्वीर को लेकर खड़े हो गए और अपनी बात रखने लगे. सुनील सिंह के इस तस्वीर को लेकर खड़े होने पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने इसे सदन और बिहार की मर्यादा के खिलाफ बताया.

सभापति ने कहा कि यह आचरण बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. ऐसे व्यवहार से न सिर्फ सदन बल्कि बिहार की भी छवि खराब होती है. इसके बाद उन्होंने आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह को एक दिन के लिए परिषद की कार्यवाही से सस्पेंड करते हुए इस मामले को आचरण समिति को भेज दिया. विधान परिषद का आचरण समिति इस मामले को देखकर आगे की कार्रवाई करेगा. सभापति के द्वारा सस्पेंड किए जाने के बाद अब एमएलसी सुनील कुमार सिंह अगले दिन विधान परिषद की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकते.

MLC सुनील सिंह बोले- नहीं की कोई गलती
विधान परिषद कार्यवाही के दौरान हुए हुए हंगामे और एमएलसी सुनील सिंह को एक दिन के लिए सस्पेंड किये जाने पर सुनील सिंह और आरजेडी के सभी एमएलसी विधान परिषद से वॉकआउट करते हुए बाहर निकल गए. सुनील कुमार सिंह ने बाहर निकलते हुए कहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है. जो तस्वीर तमाम सोशल मीडिया और अखबारों में चल रहा है उसी तस्वीर को हमने सदन के भीतर दिखाया है. अगर कोई कार्रवाई करनी है तो पहले उन पर कार्रवाई होनी चाहिए जिसने यह तस्वीर छापी है.

सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सभापति, उपसभापति और विधानसभा के अध्यक्ष सभी एनडीए के हैं, वो जो चाहे कार्रवाई करें.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार विधान परिषद, बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति, निलंबित

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here