[ad_1]
सार
NHM के अंतर्गत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
किसके हिस्से में हैं कितनी सीटें
· सामान्य वर्ग – 936
· अनारक्षित महिला-499
· एमबीसी- 556 –
· एमबीसी महिला- 238
· बीसी – 276 –
· बीसी महिला -143
· एससी- 692
· एससी महिला – 214
एसटी-24
· एसटी महिला -11
· ड्ब्लयूबीसी- 104
ईडब्ल्यूएस-250
· ईड्ब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों के लिए 107 सीटें आरक्षित हैं।
योग्यता व आयुसीमा
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ने जनरल नर्सिंग मिडवाइफ़री यानी GNM या B.Sc नर्सिंग का कोर्स किया हो अथवा नियमित स्टाफ नर्स GNM/B.Sc नर्सिंग या कार्यरत संविदा कर्मचारी नर्स जीएनएम/बी.एससी नर्सिंग के तौर पर अनुभव प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा सामान्य वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 42 वर्ष हो, जनरल और ईडब्ल्यूएस महिला/बीसी/एमबीसी (पुरुष और महिला) की अधिकतम आयु 45 वर्ष व एससी या एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की आयुसीमा 47 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया और मासिक वेतन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसमें न्यूनतम अर्हक अंक कुल मिलाकर 30% होंगे। स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार सीएचओ वेतन प्रति माह 25,000 रुपये और हर महीने परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेटिव 15000 रुपये तक है। अधिक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी की गयी अधिसूचना को अवश्य देख लें।
कैसे करें सरकारी नौकरी के एग्जाम की पक्की तैयारी
[ad_2]
Source link