Home Bihar Bihar Politics : लालू की पार्टी की इस ‘लिस्ट’ में ब्राह्मणों का पत्ता साफ, लेकिन भूमिहार-राजपूत को मिली जगह

Bihar Politics : लालू की पार्टी की इस ‘लिस्ट’ में ब्राह्मणों का पत्ता साफ, लेकिन भूमिहार-राजपूत को मिली जगह

0
Bihar Politics : लालू की पार्टी की इस ‘लिस्ट’ में ब्राह्मणों का पत्ता साफ, लेकिन भूमिहार-राजपूत को मिली जगह

[ad_1]

Bihar News : बिहार में तेजस्वी के ATOZ फॉर्म्यूले में सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने थोड़ा उलटफेर कर दिया। RJD ने जो नई कार्यकारिणी बनाई है उसमें फिर से MY समीकरण पर भरोसा जताया गया है। हालांकि इसमें एक-एक भूमिहार और राजपूत को भी जगह दी गई है। लेकिन इस लिस्ट में एक भी ब्राह्मण नहीं है।

फिर तहसमावी नई
पटना: बिहार प्रदेश राजद के संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कार्यकारिणी गठित कर दी। इस कार्यसमिति के अलावा लालू प्रसाद यादव की राजद ने 47 जिला अध्यक्ष और तीन प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को भी मनोनीत किया गया है। लेकिन इस लिस्ट में तेजस्वी यादव के ATOZ फॉर्मूले को काफी कम तरजीह दी गई है। गौर से देखा जाए तो इस मनोनयन के जरिए भी पार्टी ने अपने पुराने एम वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण पर फिर से विश्वास जताया है वहीं अति पिछड़ा वर्ग को भी साधने की कोशिश की गई है। प्रदेश राजद की ओर से जारी 47 जिला अध्यक्षों की सूची को जातीय आधार पर देखा जाए तो पिछड़ा वर्ग से आने वाले 18 लोगों को स्थान दिया गया है जबकि 11 मुस्लिमों को दायित्व दिया गया है।

राजद की ‘लिस्ट’ में ब्राह्मण नहीं

कार्यसमिति में शेखपुरा का जिला अध्यक्ष भूमिहार और गोपालगंज एवं बाढ़ का अध्यक्ष राजपूत जाति से बनाया गया है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राजपूत जाति से आते हैं। इस पूरी सूची में ब्राह्मण जाति से आने वाले किसी का नाम नहीं है। इसके अलावा जिला का दायित्व 6 दलित समाज से आने वाले लोगों को सौंपा गया है जबकि पिछड़ा समाज से 18 (15 यादव व 3 कुशवाहा) लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है। 11 मुसलमान तथा 9 अति पिछड़ा वर्ग के नेताओं को भी इस सूची में स्थान दिया गया है।
Exclusive : क्या सच में टूट जाएगी नीतीश कुमार की JDU? जान लीजिए वो चार फैक्टर जो कर रहे बड़ा इशारा

MY समीकरण पर फिर जताया लालू ने भरोसा

प्रदेश कार्यसमिति में 18 उपाध्यक्षों में 2 यादव, 2 मुसलमान, 2 कुशवाहा, 5 पिछड़ा, 4 दलित समाज से आने वाले लोगों को सम्मिलित किया गया है जबकि कुर्मी, राजपूत एवं कायस्थ समाज के एक – एक प्रतिनिधि को जगह मिली है। इसके अतिरिक्त अति पिछड़ा वर्ग के रणविजय साहू को प्रधान महासचिव एवं मुस्लिम समाज से आने वाले मो. कामरान को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्ट बिहार की ताजा खबरें लोकप्रिय पटना समाचार की हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here