[ad_1]
एक तरफ बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है वहीं राजधानी में अपराधी हत्याओं का तांडव मचा रहे हैं वहीं दरभंगा के केवटी के विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें वो थानेदार से दबंगई दिखाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को ट्वीट करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसा है।
थानेदार की कुर्सी पर बैठकर की दबंगई, थानेदार को हड़काया
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा है कि ‘भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं और अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा लेने के लिए केस डायरी मांग रहे हैं।’ बताते चलें कि एक बिहार में लूट, हत्या और बढ़ते अपराध से जनता परेशान है। राजधानी पटना में ही 4 दिनों में आठ हत्याओं से राजधानी दहली हुई है। वहीं केवटी विधायक मुरारी मोहन झा (Kewati Vidhayak Murari Mohan Jha) का थाने में दबंगई का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। बिहार में ऐसी स्थिति बनी हुई है कि लगातार हत्याएं हो रही हैं और बिहार के डीजीपी कहते हैं इक्का दुक्का घटनाएं तो होती रहती हैं। अपराध के आंकड़े कम हो रहे हैं।
केवटी विधायक के दबंग वाले वीडियो पर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा बिहार में सर्कस चल रहा है। उन्होंने लिखा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे। बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है। भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से सांठगांठ का हिस्सा व हिसाब लेने के लिए केस डायरी की मांग करने लगे।बिहार में NDA का सरकार नहीं सर्कस चल रहा है।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, आरजेडी
थानेदार करते रहे इंकार, दबंगई दिखाते रहे बीजेपी विधायक
बताते चलें कि केवटी के थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव हैं। उनपर दो युवकों की पिटाई का आरोप था। बात मुरारी मोहन झा तक तक पहुंची। विधायक महोदय थाने पहुंच गए और दबंगई दिखाने लगे। हालांकि केवटी थानाध्यक्ष (kewati Thana) शिव कुमार यादव (Shiv kumar yadav) युवकों की पिटाई से झंकार करते रहे।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क
[ad_2]
Source link