Home Bihar Bihar Politics: नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा और उदय नारायण चौधरी के सुर मिले, बीजेपी ने भी छेड़ा राग

Bihar Politics: नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा और उदय नारायण चौधरी के सुर मिले, बीजेपी ने भी छेड़ा राग

0
Bihar Politics: नीतीश पर उपेंद्र कुशवाहा और उदय नारायण चौधरी के सुर मिले, बीजेपी ने भी छेड़ा राग

[ad_1]

Bihar Politics : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2023 में जितनी परेशानियां झेल रहे हैं शायद उन्होंने अपने पूरे राजनीतिक करियर में नहीं देखा होगा। क्योंकि सिर्फ बीजेपी ही नहीं अपने सहयोगी दल राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के साथ अपने ही दल के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष के हमले को झेलना पड़ रहा है।

नीतीश कुमार हेलीकाप्टर
नीलकमल, पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री रह चुके सुधाकर सिंह महागठबंधन सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री पर हमलावर है। इसके बाद नीतीश कैबिनेट में शामिल आरजेडी कोटे के मंत्री सुरेंद्र यादव ने भारतीय सेना पर सवाल उठाकर और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने रामचरितमानस को अपमानित कर नीतीश कुमार की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। मंगलवार को नीतीश को लेकर दिए गए जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का बयान और आरजेडी के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी का बयान लगभग एक जैसा ही है।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- नीतीश ने उन्हें बिना ताज का राजा बना दिया

मंगलवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि उनकी पार्टी में लोग आते जाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं कि उन्हें जहां जाना है पार्टी छोड़ कर चले गए। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में बिना हिस्सेदारी लिए पार्टी छोड़कर जाने वालों में से नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार हमेशा कहते हैं कि उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा को संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह सच है लेकिन नीतीश कुमार ने पार्टी के संविधान में संशोधन कर ऐसी व्यवस्था कर दी कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनना सिर्फ एक पद पर बने रहना है। क्योंकि इस पद के अध्यक्ष के पास किसी सदस्य को नियुक्त करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू को मजबूत करने आया था न कि बिना किसी अधिकार वाले पद को हासिल करने। उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा कि वह आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इज्जत करते हैं और उनके साथ हैं, बशर्ते कि नीतीश कुमार पार्टी की कमान अपने हाथ में ले। इसके अलावा पार्टी में ऐसी व्यवस्था बने कि सरकार के साथ पार्टी के विषय में भी निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री के पास ही हो।
‘नीतीश ने कैसी इज्जत दी, सिर्फ झुनझुना और लॉलीपॉप थमा दिया’… उपेंद्र कुशवाहा ने बोल दिया जवाबी हमला

आरजेडी नेता उदय नारायण चौधरी ने क्या कहा था

बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने तो नीतीश सरकार को ‘लंगड़ी’ सरकार तक बता दिया है। जमुई में पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव कोई निर्णय नहीं ले सकते। उन्होंने कहा था कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास मंत्री पद जरूर है लेकिन वह चाह कर भी अपनी मर्जी से कोई फैसला नहीं कर सकते। उदय नारायण चौधरी ने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार को अब देश की राजनीति करनी चाहिए और बिहार में मुख्यमंत्री का पद तेजस्वी यादव को सौंप देना चाहिए।
महात्मा गांधी, नीतीश कुमार और आरजेडी का झटका… बिहार में ‘शराब’ पर फिर संग्राम

पूरे मामले पर क्या कहना है बीजेपी का

महागठबंधन और जनता दल यूनाइटेड के भीतर मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोलने में देर नहीं लगाई। बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने बताया कि नीतीश कुमार आखिर चाहते क्या है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजद-जदयू सीक्रेट डील में उपेंद्र कुशवाहा को जेडीयू से और जगदानंद सिंह को आरजेडी से बाहर करना शामिल है। निखिल आनंद ने कहा कि जितना डिप्टी सीएम तेजस्वी को उपेंद्र कुशवाहा खटकते हैं, उतना ही सीएम नीतीश को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह खटकते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जगदानंद सिंह तो फिलहाल आरजेडी से बाहर जाते जाते टिक गए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उपेंद्र कुशवाहा का क्या होता है ? इसके अलावा उदय नारायण चौधरी ने भी तेजस्वी और लालू प्रसाद यादव के इशारे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए सरकार को ही लंगड़ा बताने की हिम्मत की है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here