Home Bihar Bihar Politics : नीतीश के ‘शब्दबाण’ से आहत विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा नहीं पहुंचे सदन, विपक्षी विधायकों ने काली पट्टी बांध दे दिया समर्थन

Bihar Politics : नीतीश के ‘शब्दबाण’ से आहत विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा नहीं पहुंचे सदन, विपक्षी विधायकों ने काली पट्टी बांध दे दिया समर्थन

0
Bihar Politics : नीतीश के ‘शब्दबाण’ से आहत विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा नहीं पहुंचे सदन, विपक्षी विधायकों ने काली पट्टी बांध दे दिया समर्थन

[ad_1]

Nitish Kumar Vs Vijay Kumar Sinha : बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के बीच जो बहस हुई, उसके चलते शुरू हुआ घमासान और तेज हो गया है। ये तब पता चला जब विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को सदन में आए ही नहीं और उनकी जगह कार्यवाहक अध्यक्ष को लेनी पड़ी।

Bihar News : तमतमाए, बिफरे नीतीश विधानसभा अध्यक्ष को ही पढ़ाने लगे सदन चलाने का पाठ… आज तो जो न होना था सो हो गया!

सदस्यता लेने के

हाइलाइट्स

  • नीतीश के ‘शब्दबाण’ से आहत विजय सिन्हा नहीं पहुंचे सदन
  • विपक्षी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को काली पट्टी बांध दिया समर्थन
  • आरजेडी की नीतीश को तानाशाह साबित करने की रणनीति
  • उधर नीतीश के खासमखास मंत्री ने दी अजब दलील
पटना: बिहार विधानसभा में कल जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर विजय सिन्हा के बीच सदन के अंदर बहस हुई, वो मामला अब और आगे बढ़ गया है। यूं समझ लीजिए कि इस बार बीजेपी और JDU एक दूसरे से आर-पार के मूड में दिख रही है। वहीं बीजेपी के लखीसराय से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने अपने तेवरों से साफ कर दिया है कि सम्राट चौधरी के बाद अब वो सीएम नीतीश कुमार के शब्दबाण को जरा भी बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। यही वजह है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को हुई घटना के बाद मंगलवार को विजय सिन्हा सदन में पहुंचे ही नहीं।

नीतीश के शब्दबाण से आहत विजय सिन्हा
जब स्पीकर विजय सिन्हा विधानसभा नहीं पहुंचे तो कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में बीजेपी के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने आसन संभाला। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, बीजेपी से ज्यादा अब इसे विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है। विजय सिन्हा सोमवार को भी बहस के बाद सदन की कार्रवाई अधूरी छोड़ कर चले गए थे। दरअसल जिस तरह से सीएम नीतीश ने उनपर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया उससे विजय सिन्हा बुरी तरह से आहत हो गए। मंगलवार को भी विधानसभा की कार्यवाही को इसी वजह से हुए हंगामे के कारण दो बार स्थगित करना पड़ा।
Inside Story : कमरे में TV देख रहे थे नीतीश, स्पीकर की बात इतनी चुभी कि दौड़े-दौड़े सदन में चले आएविपक्ष ने काली पट्टी बांधकर अध्यक्ष को दिया समर्थन
इस घटना के बाद विपक्ष ने भी मोर्चा खोल दिया। अब विपक्ष बीजेपी की तरह ही अध्यक्ष के समर्थन में आ गया है। मंगलवार को जब सदन शुरू हुआ तो आरजेडी समेत विपक्ष के सारे सदस्य काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे और अपना विरोध जाहिर कर दिया। इसके बाद सदन में ही विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की और बिहार में तानाशाही शासन चलाने का नया मुद्दा छेड़ दिया। विपक्षी का कहना था कि सोमवार को सीएम नीतीश ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल सदन के अध्यक्ष के लिए किया वो मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। अध्यक्ष किसी एक पार्टी का नहीं बल्कि पूरी विधानसभा का होता है और उसका सम्मान सबको करना होगा।
Inside Story : कमरे में TV देख रहे थे नीतीश, स्पीकर की बात इतनी चुभी कि दौड़े-दौड़े सदन में चले आए
उधर नीतीश के मंत्री की अजब दलील
इधर नीतीश कुमार के खासमखास और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने इस मामले में अलग ही दलील दे दी। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने सोमवार को सदन में विधायिका और कार्यपालिका के अपने-अपने कार्यक्षेत्र और सीमाओं की जानकारी भर दी थी। विजय चौधरी, जो खुद भी विधानसभा के स्पीकर रह चुके हैं, ने ये दलील दी कि मुख्यमंत्री ने आसन से ससम्मान हाथ जोड़कर अपनी बात रखी थी। इस पर विपक्षी सदस्यों ने कहा कि नीतीश ने किस तरह से हाथ जोड़कर अपनी बात रखी वो सदन और पूरे बिहार ने देखा।
स्पीकर विजय सिन्हा को नीतीश की नसीहत से BJP नाराज, विनय बिहारी बोले- ‘CM का आचरण निंदनीय’
क्या है आरजेडी की रणनीति
एक सूत्र ने N BT को बताया कि आरजेडी अब इस मुद्दे पर नीतीश को तानाशाह की तरह प्रचारित करने के अभियान में जुट गई है। कोशिश यही है कि अध्यक्ष और सीएम के बीच हुई बहस को सदन की गरिमा का मुद्दा बनाया जाए और नीतीश को इसी चक्रव्यूह में बांध दिया जाए। उधर नीतीश ने सोमवार को गरमा-गरम बहस के बाद विपक्ष को ये मौका दे भी दिया।

नीतीश विजय 1200x900

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

वेब शीर्षक: नीतीश कुमार के व्यवहार के बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन में नहीं आए
हिंदी समाचार नवभारत टाइम्स से, टीआईएल नेटवर्क

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here