Home Bihar Bihar Politics: ‘जब सरकार में ही खींचतान है तो अधिकारियों की क्या पूछिएगा’, नीतीश कुमर पर जमकर बरसे आरसीपी सिंह

Bihar Politics: ‘जब सरकार में ही खींचतान है तो अधिकारियों की क्या पूछिएगा’, नीतीश कुमर पर जमकर बरसे आरसीपी सिंह

0
Bihar Politics: ‘जब सरकार में ही खींचतान है तो अधिकारियों की क्या पूछिएगा’, नीतीश कुमर पर जमकर बरसे आरसीपी सिंह

[ad_1]

पटना:पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सोमवार को बिहार सरकार पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि जब सरकार में ही खींचतान है तो अधिकारियों में घमासान की क्या बात करनी। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं, सभी समय काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस और जदयू में आंतरिक घमासान मचा है। तीनों दल आपस में भी भिड़े हुए हैं। ऐसे में यहां क्या राजनीति है? जो सत्ता पक्ष है वे लड़ने में ही लगा है। सत्ता पक्ष को जिम्मेदारी मिलती है शासन चलाने की और वे अपना पूरा समय लड़ने में ही गंवा रहे हैं। बिहार में काफी खराब स्थिति है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में शासन नाम की अब चीज है कहां? सड़क पर पुलिस वाले को गोली मार दी जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम शराब जांच करने के लिए जाती है तो डूबा कर मार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जब बिहार में पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की बात छोड़िए। बिहार में क्या शासन रहेगा।

वहीं, बिहार में दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी शोभा अहोतकर और विकास वैभव में खींचतान के संबंध में पूछे जाने पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जब ऊपर में ही खींचतान हो रही है तो नीचे का क्या कहना है। बता दें कि होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर पर आईजी विकास वैभव ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास वैभव के अनुसार, शोभा अहोतर ने उन्हें ‘बिहारी’ कह कर अपमानीत किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here