Home Bihar Bihar Politics : चाचा-भतीजा का नियुक्ति घोटाला? बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप नीतीश-तेजस्‍वी जनता की आंख में झोंक रहे धूल

Bihar Politics : चाचा-भतीजा का नियुक्ति घोटाला? बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप नीतीश-तेजस्‍वी जनता की आंख में झोंक रहे धूल

0
Bihar Politics : चाचा-भतीजा का नियुक्ति घोटाला? बीजेपी ने लगाया बड़ा आरोप नीतीश-तेजस्‍वी जनता की आंख में झोंक रहे धूल

[ad_1]

पटना : बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने कहा कि चाचा- भतीजा के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर नई नौकरी देने का छलावा किया जा रहा है। निखिल आनंद ने सरकार पर झूठा और फर्जी नौकरी देने का दावा करने का आरोप लगाया है। बिहार सरकार पर नियुक्ति घोटाले या ‘रिक्रूटमेंट फ्रॉड’ का आरोप लगाते हुए निखिल ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में 16 नवंबर को जिन 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सीएम नीतीश- डिप्टी सीएम तेजस्वी ने नियुक्ति पत्र बांटा उनकी नियुक्ति एनडीए सरकार के दौरान ही हो गई है। वे ट्रेनिंग ले रहे हैं। बावजूद इसके सरकार ने उन्हें फिर से नियुक्ति पत्र बांटने का इवेंट मैनेजमेंट कर रही है। बिहार के एनडीए सरकार के दौरान पूरी हुई यह नियुक्तियां 2-3 साल पुरानी हैं। जिन पुलिसकर्मियों को नीतीश- तेजस्वी ने ज्वाइनिंग दिया, उन सभी को पहले ही ज्वाइनिंग लेटर दिया जा चुका है। दारोगा को क्षेत्रीय डीआईजी और आईजी ने एक महीने पहले ही नियुक्ति पत्र दे दिया। वहीं, सिपाही का जिले के एसपी की तरफ से ज्वाइनिंग लेटर दिया गया था।

दोबारा बांटे जा रहे नियुक्ति पत्र
निखिल आनंद ने कहा कि इससे पूर्व 9000 के लगभग मेडिकलकर्मियों और पंचायती राज विभाग सहित अन्य विभागों में भी पहले से ही नियुक्त किए गए थे। इन नियुक्त लोगों को भी दोबारा नियुक्ति पत्र बांट कर नियुक्ति घोटाला किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की ओर से इवेंट मैनेजमेंट कर केवल सरकार की छवि बनाने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी प्रवक्‍ता निखिल आनंद ने कहा कि सबसे दिलचस्प उदाहरण राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति का है। जिसके तहत 2 अगस्त 2022 को बिहार के तत्कालीन भूमि सुधार मंत्री राम सुरत राय ने 4325 राजस्व कर्मचारियों की नियुक्ति की। जिसके नियुक्ति पत्र जिलाधिकारियों के माध्यम से बांटे गए थे। इनका भी जिला आवंटन हो चुका है। पोस्टिंग की गई और पोस्टिंग को विभाग के वेबसाइट पर अपलोडिंग भी कर दिया गया था। इस संबंध में 3 अगस्त, 2022 को अखबार में छपी खबर भी छपी थी। इनको भी दोबारा नियुक्ति पत्र बांट कर इवेंट मैनेजमेंट बिहार सरकार ने किया।
नियुक्ति पत्र बांटते हुए तेजस्‍वी ने बताया आ गया ‘मंगलराज’ बीजेपी का उड़ाया मजाक, जानिए क्‍या कहा
दोबारा नियुक्ति पत्र बांटकर सरकार कर रही रिक्रूटमेंट फ्रॉड
निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री 20 लाख नौकरियों का दावा कर रहे हैं। ये नियुक्तियां एनडीए सरकार के दौरान हुई थी। मगर वर्तमान महागठबंधन सरकार इसे अपनी नियुक्ति बता कर दोबारा नियुक्ति पत्र बांटने का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्‍ता ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार का झूठ परत दर परत खुल रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोबारा नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। जो कि नियुक्ति घोटाला और रिक्रूटमेंट फ्रॉड है। निखिल आनंद ने कहा कि बिहार के मुख्‍यमंत्री अपनी जनता के आंख में धूल झोंक कर उसे बेवकूफ बनाने के प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए चाचा- भतीजा को बिहार की जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here