Home Bihar Bihar Police News: नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, बिहार में 19 DSP का ट्रांसफर, 4 IPS को अतिरिक्त प्रभार

Bihar Police News: नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, बिहार में 19 DSP का ट्रांसफर, 4 IPS को अतिरिक्त प्रभार

0
Bihar Police News: नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, बिहार में 19 DSP का ट्रांसफर, 4 IPS को अतिरिक्त प्रभार

[ad_1]

Bihar IPS Transfer List: बिहार में पिछले दिनों बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर किए गए थे। इसी बीच नीतीश कुमार सरकार ने कई जिलों में एसडीपीओ बदले हैं। वहीं चार आईपीएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। जानिए किन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ, किसे क्या जिम्मेदारी मिली?

पटना:नीतीश कुमार सरकार ने पुलिस महकमे (Nitish Kumar News) में बड़ा फेरबदल किया है। राज्य में 19 डीएसपी का ट्रांसफर किया गया है। वहीं 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार (Bihar Police Transfer List) भी सौंपे गए हैं। कई जिलों में एसडीपीओ बदले गए हैं। जिन आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिए गए हैं उनमें किरण कुमार गोरख जाधव को अतिरिक्त प्रभार विशेष सशस्त्र पुलिस बल बगहा की जिम्मेदारी दी गई है। अभी वो पुलिस अधीक्षक बगहा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

इन IPS को मिला अतिरिक्त प्रभार

इस लिस्ट में प्रमोद कुमार मंडल समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 पटना को अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा की जिम्मेदारी दी गई है। राजेंद्र कुमार भील को अपर निदेशक सहायक राज्य अग्निशामक पदाधिकारी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभी वो समादेष्टा, बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल वाल्मीकिनगर, बगहा में पोस्टेड हैं। समादेष्टा, अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा पद पर तैनात राकेश कुमार को अपर निदेशक सहायक राज्य अग्निशामक पदाधिकारी बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहार

बिहार में 19 डीएसपी का तबादला

राज्य सरकार ने 19 डीएसपी का तबादला कर दिया है। नूर उल हक को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था पटना बनाया गया है। सुशील कुमार को पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय बनाया गया है। अख्तर अंसारी को एसडीपीओ डुमराव बक्सर बनाया गया है। खुर्शीद आलम को पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था गया की जिम्मेदारी दी गई है। संतोष कुमार को एसडीपीओ सदर छपरा बनाया गया है। खुश रूम सिराज को एसडीपीओ फारबिसगंज अररिया बनाया गया। धीरेंद्र कुमार को एसडीपीओ रक्सौल बनाया गया।

944

925

93

कई जिलों में बदले गए SDPO

पुष्कर कुमार को एसडीपीओ पूर्णिया की जिम्मेदारी दी गई है। रामपुकार सिंह को एसडीपीओ अररिया बनाया गया है। रविशंकर प्रसाद को एसडीपीओ पटोरी, शिव शंकर कुमार को एसडीपीओ भभुआ, कुमार वैभव को एसडीपीओ वजीरगंज बनाया गया है। अरविंद कुमार सिन्हा को एसडीपी शेखपुरा, फिरोज आलम को एसडीपीओ सदर, अशोक कुमार को एसडीपीओ मोतिहारी, राजेश कुमार को एसडीपीओ झाझा की जिम्मेदारी दी गई है। गुलाब कुमार को एसडीपीओ बनमनखी, राजू रंजन को एसडीपीओ निर्मली बनाया गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिएNBT फेसबुकपेज लाइक करें

पढ़ें लेटेस्टबिहारकी ताजा खबरें लोकप्रियपटनासमाचारकी हिंदी वेबसाइट नवभारत टाइम्स पर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here