Home Bihar Bihar Nikay Chunav Parinam: 5 बार के सांसद की पत्नी को 21 साल की मेडिकल छात्रा ने हराया, बधाइयों का तांता

Bihar Nikay Chunav Parinam: 5 बार के सांसद की पत्नी को 21 साल की मेडिकल छात्रा ने हराया, बधाइयों का तांता

0
Bihar Nikay Chunav Parinam: 5 बार के सांसद की पत्नी को 21 साल की मेडिकल छात्रा ने हराया, बधाइयों का तांता

[ad_1]

हाइलाइट्स

मेडिकल की छात्रा सन्नू कुमारी नरपतगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद बनीं।
पांच बार सांसद रहे सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम पासवान को मिली हार.
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं 21 वर्ष की सन्नू कुमारी.

अररिया. नरपतगंज नगर पंचायत चुनाव में एक मेडिकल छात्रा ने पांच बार सांसद रहे सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम पासवान को पटखनी देते हुए मुख्य पार्षद की सीट पर जीत दर्ज की. सन्नू कुमारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. सन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 वोटों से हराया.

सन्नू कुमारी को मुख्य पार्षद के लिए कुल 5, 493 मत प्राप्त हुआ. उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को हराया. सीमा को 3,500 मत प्राप्त हुए. वहीं, तीसरे स्थान पर पूर्व सांसद की पत्नी नीलम देवी रहीं. नीलम देवी को सिर्फ 1,206 वोट मिले.

मुख्य पार्षद पर विजयी प्रत्याशी तनु कुमारी ने बताया कि आज की वर्तमान परिस्थिति में युवाओं को राजनीति से मुंह मोड़ने के बदले डटकर सामने आना चाहिए. यह इसलिए कि तेज गति से बदल रहे देश के विकास में वह अपना अहम योगदान दे सके. बता दें कि सन्नू के पिता इंद्रानंद पासवान एक शिक्षक हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं.

टैग: बिहार चुनाव की ताजा खबर, बिहार चुनाव, पटना मेयर सीता साहू

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here