[ad_1]
टोयोटा कंपनी की फॉर्च्यनर कार का फैन पूरा हिन्दुस्तान है। मगर जिनको नेतागीरी में धाक जमानी होती है, वो इसे किसी तरह हासिल करना चाहते हैं। इसी चक्कर में बिहार बीजेपी के विधायक विनय बिहारी को एक शख्स ने करीब डेढ़ लाख रुपए का चूना लगा दिया। हालांकि विधायक जी ने काफी मेहनत कर उसे जेल भेजवा दिया।
विधायक से ठगी करनेवाला गिरफ्तार
जमुई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया, जिस पर बीजेपी विधायक विनय बिहारी से कार के नाम पर फ्रॉड करने का आरोप है। इसने खुद को कस्टम ऑफिसर बनकर पश्चिम चंपारण के लौरिया से वर्तमान बीजेपी विधायक को ठगी का शिकार बनाया था। वैसे ठगी के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं, जिसमें लालच के कारण आम लोग बड़ी आसानी से ठगों के शिकार हो जाते हैं। मगर इस बार विधायक जी फंस गए।
जमुई से पकड़ा गया विधायक से ठगी का आरोपी
बताया जाता है कि जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने कस्टम ऑफिसर बन कर बीजेपी विधायक विनय बिहारी से एक लाख 54 हजार की ठगी की। जिसमें विधायक विनय बिहारी को कस्टम में नीलामी के दौरान सस्ते में गाड़ी दिलाने का झांसा देकर जलसाजों ने शिकार बनाया है। इसको लेकर विधायक ने पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद जांच के दौरान पता चला कि ठगी करने वाला जमुई के खैरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जो ठगी का पैसा अपने पिता के खाते में जमा करवाया था। जिसके बाद खैरा थाने की पुलिस ने इस मामले में रामाशीष यादव पिता नागो यादव को गिरफ्तार किया।
कस्टम ऑफिसर बनकर विनय बिहारी से ठगी
विधायक विनय बिहारी ने बताया कि आरोपी अपना नाम बदलकर, अपने आपको कस्टम ऑफिसर बताकर दो साल पहले मिला था। कभी-कभी फोन पर बात कर लिया करता था। फिर अचानक एक दिन उसने बताया कि मेरी ड्यूटी कोलकाता में है और यहां पर फॉर्च्यूनर, क्रेटा और बुलेट जैसी गाड़ियों की नीलामी हो रही है। आपको मैं गाड़ी सस्ते में दिलवा दूंगा। जिसके बाद विधायक उसके झांसे में आकर उसके कहे खाते में रकम जमा करा दिए। रकम जमा होने के बाद निवास सिंह नाम के इस शख्स ने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद विधायक विनय बिहारी ने पटना में मामला दर्ज कराया। उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी जमुई के खैरा में हुई।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरेंडाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link