Home Bihar Bihar News : सेविका पति की हेकड़ी SDM ने थप्पड़ से निकाली, एक…दो… तीन और दे दनादान

Bihar News : सेविका पति की हेकड़ी SDM ने थप्पड़ से निकाली, एक…दो… तीन और दे दनादान

0
Bihar News : सेविका पति की हेकड़ी SDM ने थप्पड़ से निकाली, एक…दो… तीन और दे दनादान

[ad_1]

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के महनार एसडीएम सुमित कुमार का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वे एक शख्स को मार रहे हैं। मामला वैशाली जिले के देशरी प्रखंड का है। महनार SDM सुमित कुमार अचानक प्रखंड कार्यालय निरीक्षण करने पहुंच थे। निरीक्षण के दौरान CDPO कार्यालय में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका के पति को महनार SDM सुमित कुमार ने दनादन थप्पड़ मारने लगे।

बताया जा रहा है कि देशरी प्रमुख ने सेविका पति अशोक पासवान पर बिचौलिये का काम करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत SDM से की थी। जब SDM जांच करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो सेविका पति भी CDPO कार्यालय में मौजूद था, जिसे देखते ही SDM भड़क गए और उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं सेविका पति पर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने का आदेश दे दिया।
बूझो तो जानें! Question एक… ऑप्शन में 3-3 चौधरी, प्रश्न का जवाब देने में आपका भी माथा चकरा जाएगा
दरअसल, आंगनबाड़ी केंद्र और CDPO कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। देशरी CDPO कार्यालय में एक सेविका पति की मौजूदगी यह बताने के लिए काफी था कि किस हद तक संबंधित कर्मी के अलावे वहां बिचौलिए मौजूद रहते हैं। इसी की शिकायत प्रखंड प्रमुख ने महनार SDM से किया था। शिकायत के आलोक में महनार SDM ने रविवार को प्रखंड कार्यालय जांच करने पहुंच गए जहां अनाधिकृत रूप से सेविका पति CDPO कार्यालय में मौजूद थे। इसी को लेकर जब सेविका पति से जब SDM ने सवाल-जवाब किया फिर उसे दे दनादन थप्पड़ जड़ दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here