
[ad_1]
Bihar Fire News: गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी में अगलगी में 17 घर और 8 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। कुछ इसी तरह की खबर अररिया से भी सामने आई है। अररिया जिले के फारबिसगंज में अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति स्वाहा हो गई।

सीतामढ़ी के बैरगनिया में हुआ भीषण अग्निकांड
बैरगनिया प्रखंड के बराही गांव में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से 17 घर जलकर राख हो गया। इस घटना में लगभग 10 लाख की सम्पत्ति की क्षति का अनुमान लगाया गया है। स्थानीय मुखिया अजीत कुमार ने बताया कि अभी गेहूं काटने का काम जोरों पर है। अग्नि पीड़ि सुबह में खाना बनाकर अपने काम पर चले गये थे। इसी बीच गांव में अचानक आग की लपटे उठते देखकर चारों तरफ से लोग शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए दौड़े। पहले घरों से बच्चों को निकाला गया। पछुआ हवा बह रही थी। आग पर काबू पाने में काफी परेशानी हो रही थी। देखते ही देखते आग ने 17 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अग्नि पीड़ित बिजली भगत ने बताया कि सबसे पहले विनय पंडित के घर से आग की लपटें उठीं। जबतक लोग आग पर काबू पाते, तबतक 17 घरों का सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। अग्निकांड से प्रभावित लोगों में बिजली भगत, रामाज्ञा भगत, राजदेव भगत व राज किशोर भगत, योगेन्द्र भगत, गोविन्द भगत, लक्ष्मण भगत, किशुन ठाकुर, चनरदेव भगत, विरेन्द्र भगत, सुरेन्द्र भगत, रामचन्द्र भगत, शिवशंकर भगत और विनय पंडित सहित कुछ अन्य लोग शामिल हैं।
रीगा एवं डुमरा में गेहूं की फसल जली
रीगा प्रखंड क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत सोनार गोट गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार एकड़ में गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई है। अग्निपीड़ित किसान मुरारी सिंह का एक हेक्टेयर, जगन्नाथ सिंह का एक एकड़ एवं सौरव कुमार सिंह का पचास डिसमिल में तैयार गेहूं जलकर बर्बाद हो गया है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। किसान मुरारी सिंह के अनुसार लगभग 80 क्विंटल गेहूं की क्षति पहुंची है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खेतों में आग लगी है। इधर, डुमरा प्रखंड के पकटोला-मधुबनी चौर में आग लग जाने के कारण करीब 4 एकड में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। बताया गया है कि 33000 वोल्ट के बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी। प्रभावित किसानों में रामप्रिय राय, दामोदर राय, रामलाल मुखिया, चंदिल राय, विक्रम यादव, संतोष कुमार, बबलू यादव, रामलाल मुखिया, रामविनय राय, अशोक दास, रामप्रिय राय व सरोज राय शामिल है।
अररिया में ट्रैक्टर, थ्रेसर सहित लाखों की संपत्ति स्वाहा
इधर, अररिया के फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत अंर्तगत फकीरना टोला में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गया। अगलगी के इस घटना में घरों में रखे अनाज, एक ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन के साथ मवेशियों की जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में बताया गया कि अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग कि लपटे देख बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों सहित स्थानीय लोगों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में कितने की क्षति हुई है इसका आंकलन नहीं किया जा सका है।
आसपास के शहरों की खबरें
नवभारत टाइम्स न्यूज ऐप: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
[ad_2]
Source link