[ad_1]
मुजफ्फरपुर में आम के बगान न्यूड मिली किशोरी
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके के एक गांव में आम के बागान में न्यूड हालत में एक किशोरी मिली। वह बेहोश पड़ी हुई थी। गांव के कुछ लोगों ने उसे देखा, उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर सकरा थानेदार सरोज कुमार महिला फोर्स को लेकर पहुंचे। किशोरी को कपड़ा पहनाया गया। फिर उसे सकरा PHC में भर्ती किया गया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। लेकिन, उसकी पहचान किसी ने नहीं की। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि उसे नशा खिलाकर बेहोश कर उसके साथ रेप किया गया होगा। तभी उसके शरीर पर कपड़े नहीं हैं। किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका प्रारंभिक इलाज चला। फिर भी वह होश में नहीं आयी। इसके बाद उसे मेडिकल में रेफर कर दिया गया। इस बाबत थानेदार ने कहा कि मेडिकल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही रेप की पुष्टि होगी। पुलिस इस किशोरी की पहचान के लिए आसपास के गांव के जनप्रीतिनिधि और थानेदार से उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है।
मुजफ्फरपुर में कंटेनर से 297 कार्टन विदेशी शराब जब्त
मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने सोनवार देर रात छापेमारी कर एनएच-28 से एक कंटेनर विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। उत्पाद इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात यह कारवाई की। सूचना मिली थी कि मोतिहारी की ओर से एक ट्रक आनेवाली है। इसके बाद छापेमारी दल गठित कर चांदनी चौक पहुंचे। वहां कुछ दूरी पर एक कंटेनर ट्रक खड़ी थी, जिसमे दो लोग सवार थे। चारो ओर से गाड़ी को घेरकर दोनो लोगों को काबू में किया गया। ट्रक पर ओआरएस का कार्टन लदा था। जब जांच की गई तो शराब बरामद हुआ।
[ad_2]
Source link