Home Bihar Bihar News : ‘मैं चिराग हूं…’, दिल्ली का बंगला खाली कर पहुंचे पटना, बोले- बेइज्जत करने की साजिश क्यों रची?

Bihar News : ‘मैं चिराग हूं…’, दिल्ली का बंगला खाली कर पहुंचे पटना, बोले- बेइज्जत करने की साजिश क्यों रची?

0
Bihar News : ‘मैं चिराग हूं…’, दिल्ली का बंगला खाली कर पहुंचे पटना, बोले- बेइज्जत करने की साजिश क्यों रची?

[ad_1]

पटना : दिल्ली स्थित 12 जनपथ बंगला (12 जनपथ बंगला) को खाली करने के बाद चिराग पासवान (चिराग पासवान) पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए समर्थकों और चाहने वालों की काफी भीड़ थी। इस दौरान पत्रकारों से चिराग पासवान ने बातचीत भी की। रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के नाम पर एलॉट बंगले को खाली करने के बाद उनका दर्द भी छलका। उन्होंने कहा कि मैं चिराग हूं और चिराग का अपना कोई ठिकाना नहीं होता, परन्तु चिराग जहां जाता है वहां रोशनी फैलाता है।

बंगला खाली कराने के पीछे साजिश- चिराग
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया और जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बंगला खाली कराने के पीछे साजिश है। बंगला खाली करने के बहाने बेइज्जत करने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन केंद्र के एक बड़े मंत्री ने मुझे एक दिन पहले अपने घर पर बुलाया और उन्होंने बता दिया कि बंगला खाली करा लिया जाएगा, चाह कर भी रोका नहीं जा सकता है।
Chirag Paswan : बंगला नंबर 12 जनपथ…32 साल में रामविलास के मौसम वैज्ञानिक बनने की कहानी, चिराग को काम नहीं आया मोदी का गुणगान
‘चिराग का अपना कोई ठिकाना नहीं होता’
12 जनपथ बंगला खाली करने के दर्द को चिराग पासवान छिपा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि बंगला खाली कराने के पीछे साजिश है। मुझे जितना प्रताड़ित किया जाएगा मेरा मनोबल उतना ज्यादा बढ़ेगा। मैं चिराग हूं और चिराग का अपना कोई ठिकाना नहीं होता, परन्तु चिराग जहां जाता है वहां रोशनी फैलाता है। मुझे अगर बंगले का लालच होता, मंत्रालय मेरे लिए लक्ष्य होता तो जो रास्ता मैंने चुना वो मैं नहीं चुनता।

‘बेइज्जत करने की साजिश क्यों रची गई?’
चिराग पासवान यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से ये घर हमसे छीना गया। हम घर खाली करने के लिए तैयार थे, उसके बावजूद इस तरह से बेइज्जत करने की साजिश क्यों रची गई? एक साल पहले मेरे पिता रामविलास पासवान को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी और बच्चे को एक साल बाद बेइज्जत करके निकाला गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here