Home Bihar Bihar News: मुंगेर में मानसिक रूप से परेशान मजदूर ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Bihar News: मुंगेर में मानसिक रूप से परेशान मजदूर ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0
Bihar News: मुंगेर में मानसिक रूप से परेशान मजदूर ने जहर खाकर की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

[ad_1]

मुंगेर में मानसिक रूप से विक्षिप्त मजदूर ने जहर खाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में मुंगेर जिले के बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव निवासी अरविंद कुमार मंडल (50) ने बुधवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। अरविंद की मौत के बाद परिजन शोक में डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गई।

मृतक परिजनों ने बताया कि अरविंद कुमार मंडल के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा अमरजीत कुमार (25) और छोटा बेटा अमित कुमार (24) है। मृतक दिहाड़ी मजदूर था और मजदूरी करके ही अपने परिवार का लालन पालन कर रहा था।

बड़े बेटे अमरजीत कुमार ने बताया कि मेरे पिता की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर थी। पिछले 25 सालों से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि पिताजी काफी मिलनसार व्यक्ति थे। गांव के सभी लोगों का काम करते थे। किसी से कभी ऊंची आवाज में बात नहीं करते थे। उन्होंने बताया कि बुधवार की अहले सुबह लगभग चार बजे इसकी तबीयत बिगड़ने लगी। शायद उन्होंने कीटनाशक दवाई पी ली थी, जिससे मुंह से खून आने लगा। हम लोग उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए। जहां सदर अस्पताल में इलाज के दौरान कुछ घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई।

वहीं, सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ. अजय कुमार ने बताया कि मरीज ने जहरीला पदार्थ लिया था। उसे बचाने की हर संभव बचाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गई।

कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने बताया कि अरविंद कुमार मंडल की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है। परिजनों ने कहा है कि आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here