राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर परिवार के साथ अपने पिता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में लालू अपने परिवार के साथ खुश और स्वस्थ नजर आए।
मीसा ने पोस्ट साझा कर लिखा कि जीवन का सबसे बड़ा सुख है अपनों का साथ। जब अपने पास हों तो हर समस्या छोटी हो जाती है। अपनों को सहेज कर रखें। ये किसी भी खजाने से बहुमूल्य हैं।
देश वापसी के बाद पापा अपने अंदाज में।
सिंगापुर में सफल किडनी ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन के बाद आरजेडी प्रमुख लालू यादव शनिवार शाम स्वदेश भारत लौटे थे। इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती ने दिल्ली में उनकी अगवानी की थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, लालू अभी कुछ दिनों तक दिल्ली में मीसा के साथ ही रहेंगे।
इससे पहले अपनी एक किडनी दान करने वाली उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी। उसमें उन्होंने अपने पिता के समर्थकों और शुभचिंतकों को लालू के भारत में आने पर लोगों के मिलने आते समय क्या करें और क्या न करें के बारे में जानकारी दी गई थी।
रोहिणी ने कई ट्वीट कर कहा था कि ‘पापा के लिए आपका प्यार असीम है। मेरी तरफ से, मैं कहना चाहती हूं कि जब मेरे पिता भारत पहुंचें, तो उनसे मिलने के दौरान बहुत सावधान रहें। जब आप उनसे मिलें तो मास्क पहनें और उनके स्वास्थ्य की देखभाल करने में हमारी मदद करें।