
[ad_1]

युवक की हालत गंभीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित मधुसुदनपुर ओपी क्षेत्र किसनपुर बाइपास मोड़ के समीप भोज खाकर वापस लौट रहे एक बाइक सवार युवक की गाड़ी संदेहास्पद स्थिति में गाड़ी में आग लगने से गंभीर रूप से जल गया। बताया जा रहा है कि युवक गोराडीह के कदवा मोहनपुर से भोज खाकर वापस अपने घर दरियापुर लौट रहा था। तभी चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग बाइक सवार युवक के शरीर में पकड़ ली, जिससे युवक सड़क पर गिर गया।
बता दें कि यह घटना रात के समय लगभग एक बजे के आसपास की बताई जा रही है। वहीं युवक को गंभीर स्थिति में देख रात के समय गश्त कर रही 112 नंबर की इमरजेंसी सेवा में मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घायल युवक का नाम सजौर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र नकुल यादव बताया जा रहा है।
घटना देर रात सुनसान एनएच पर हुई है। इस कारण स्थानीय ग्रामीण को भी खास जानकारी नहीं हैं। जबकि पुलिस के मुताबिक चलती गाड़ी में आग लगने से यह दुर्घटना हुई है। वहीं, आग की चपेट में आने से नकुल यादव के शरीर का काफी हिस्सा झुलस चुका है और स्थिति नाजुक होने के कारण घायल कुछ भी नहीं बता पा रहा है। घटनाक्रम को लेकर भी उसे कुछ भी याद नहीं।
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर घायल युवक के परिजन और स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हैं। वहीं, किसनपुर बाइपास मोड़ के समीप जली हुई बाइक अब तक पढ़ी हुई है। अब सवाल यह है कि बाइक में अचानक आग कैसे लगी, जिसे प्रत्यक्ष रूप से पुलिस के अलावा किसी ने नहीं देखा। वहीं, जवान बेटे के साथ हुए हादसे से माता-पिता सदमे में हैं।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…
जानकारी मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा, नकुल का चेहरा तक आग से झुलस गया है। उसकी बाइक में अपने आप आग कैसे लग सकती है, जबकि सुनसान हाइवे पर अकेला देख नकुल को बाइक सहित जलाया गया है। घायल नकुल की अपाचे बाइक सड़क किनारे जली हुई पड़ी है। देर रात होने के कारण सुनसान सड़क पर कोई भी मौजूद नहीं था। साथ ही कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं होने के कारण घटनाक्रम को लेकर स्पष्ट तौर पर बता नहीं पा रहे हैं। केवल पुलिसकर्मी ही प्रत्यक्ष रूप से नकुल को आग से झुलसते देखा है। इधर, स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
[ad_2]
Source link