Home Bihar Bihar News: बिहार में जमीन-जायदाद की तरह दो पत्नियों के बीच हुआ पति का अनोखा बंटवारा, जानिए मामला

Bihar News: बिहार में जमीन-जायदाद की तरह दो पत्नियों के बीच हुआ पति का अनोखा बंटवारा, जानिए मामला

0
Bihar News: बिहार में जमीन-जायदाद की तरह दो पत्नियों के बीच हुआ पति का अनोखा बंटवारा, जानिए मामला

[ad_1]

नमिता कुमारी, पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में एक पति का दो पत्नियों के बीच अनोखा बंटवारा हुआ है। जी हां, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है। पूर्णिया में जमीन जायदाद की तरह पति का भी बंटवारा हो गया। यह बंटवारा कुछ अलग टाइप का ही हुआ। बंटवारे के मुताबिक, पति 15-15 दिन अपनी अलग-अलग पत्नियों के साथ अलग-अलग घर में रहेगा।

दरअसल मामला पूर्णिया के भवानीपुर थाना के गोडियारी गांव का है। यहां की एक महिला ने पूर्णिया के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन देकर अपने ही पति पर धोखा देने का आरोप लगाया। महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति पहले से शादीशुदा थे और 6 बच्चे के पिता भी थे। इसके बावजूद उसने धोखा में रख कर उनके साथ शादी रचाई। अब उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है।

दूसरी पत्नी की शिकायत पर पति और पहली पत्नी को भेजा नोटिस
इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र की ओर से पति और पहली पत्नी को भी नोटिस भेजा गया। कल यानी शुक्रवार को दोनों पत्नियां और पति पूर्णिया के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हाजिर हुए। लेकिन जब छोटी पत्नी ने यह आरोप लगाया तो पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य भी हैरत में पड़ गये की वे लोग इसमें क्या करें। अंत में सभी पक्षों को सुनने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने फैसला दिया कि पति को दोनों पत्नियों के बीच बांटा जाएगा।

दोनों पत्नियों के साथ अलग-अलग 15- 15 दिन रहने का हुआ फैसला
इसके लिए निर्देश दिया गया कि पति दोनों पत्नियों को अलग-अलग 15- 15 दिन का समय देगा। दोनों को अलग-अलग घर में रखेगा और दोनों का भरण पोषण करेगा। ताकि दोनों पत्नियों के बीच किसी तरह का विवाद ना हो। इस बाबत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की ओर से तीनों से एक बंधपत्र भी बनवाया गया। इसके बाद पति और दोनों पत्नियां राजी खुशी अपने घर के लिए विदा हो गईं।

मामले को सुलझाने में इनकी रही भूमिका
पूर्णिया के परिवार परामर्श केंद्र का यह अनोखा निर्णय इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। हर तरफ यही एक चर्चा बनी हुई है। इस मामले को सुलझाने में केंद्र की संयोजिका महिला थाना अध्यक्ष किरण बाला, सदस्य दिलीप कुमार दीपक, स्वाति वैश्यंत्री, बबीता चौधरी, जीनत रहमान, रविंद्र शाह, प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here