
[ad_1]
नई लगान दर की रेट क्या होगी?
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने वास भूमि के लिए एक रुपए और कृषि भूमि के 60 पैसे प्रति डिसमिल दर लगान तय की है। फिलहाल किसान 20 पैसे प्रति डिसमिल की दर से लगान देते हैं। जिन जिलों में कैडेस्ट्रल सर्वे नहीं हुआ है वहां पुरानी दर ही लागू होगी। जिन 13 जिलों रिविजनल सर्वे भी हुआ है वहां की दर इससे कुछ ज्यादा है। अब नया सर्वे हो जाने पर राज्यभर में लगान की दर एक ही होगी। फिलहाल किसानों को चार तरह का शेष भी देना होता है। नई दर लागू होने पर सरकार शेष को लगान में मर्ज कर सकती है।
इन जिलों में हो चुका है सर्वे
कैमूर, बक्सर, रोहतास, पू. चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, भोजपुर, सारण, गोपालगंज और नवादा में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। 20 जिलों में सर्वे पहले से चल रहा है, जिसमें से ज्यादातर जिलों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे का काम पूरा होते ही लगान की नई दर लागू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link