Home Bihar Bihar News: बिहार के किसानों पर एक और महंगाई की मार, नीतीश सरकार वसूलेगी तीन गुना लगान

Bihar News: बिहार के किसानों पर एक और महंगाई की मार, नीतीश सरकार वसूलेगी तीन गुना लगान

0
Bihar News: बिहार के किसानों पर एक और महंगाई की मार, नीतीश सरकार वसूलेगी तीन गुना लगान

[ad_1]

पटना: बिहार के किसानों पर बोझ बढ़ने वाला है। नीतीश सरकार किसानों का लगान/ मालगुजारी तीन गुना करने की तैयारी में है। बिहार के जिन इलाकों में सर्वे का काम पूरा हो जाएगा, वहां लगान की रकम तीन गुना बढ़ा दी जाएगी। पूरे बिहार में सर्वे का काम पूरा होने के बाद लगान की बढ़ी हुई रकम में एकरूपता आएगी। फिलहाल उन इलाकों के लिए अलग दर है, जहां रिविजन सर्वे हुआ था। जिन जिलों में कैडेस्ट्रल सर्वे हो चुके हैं वहां अलग दर से लगान वसूले जाएंगे। दर रिवाइज होने पर हर साल किसानों पर लगभग पांच सौ करोड़ का बोझ बढ़ जाएगा।

बता दें कि बिहार में सर्वे का काम पूरा होने के साथ ही लगान की दर भी रिवाइज होती है। बिहार के 20 जिलों में पहले चरण में सर्वे शुरू हुआ था, उनमें से ज्यादातर जगहों पर काम पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरी झंडी के बाद विभाग नई लगान की दर घोषित कर देगी।

नई लगान दर की रेट क्या होगी?
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने वास भूमि के लिए एक रुपए और कृषि भूमि के 60 पैसे प्रति डिसमिल दर लगान तय की है। फिलहाल किसान 20 पैसे प्रति डिसमिल की दर से लगान देते हैं। जिन जिलों में कैडेस्ट्रल सर्वे नहीं हुआ है वहां पुरानी दर ही लागू होगी। जिन 13 जिलों रिविजनल सर्वे भी हुआ है वहां की दर इससे कुछ ज्यादा है। अब नया सर्वे हो जाने पर राज्यभर में लगान की दर एक ही होगी। फिलहाल किसानों को चार तरह का शेष भी देना होता है। नई दर लागू होने पर सरकार शेष को लगान में मर्ज कर सकती है।
Petrol Price Today: बिहार में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानिए कब से है राहत की उम्मीद
इन जिलों में हो चुका है सर्वे

कैमूर, बक्सर, रोहतास, पू. चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सीवान, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, भागलपुर, गया, भोजपुर, सारण, गोपालगंज और नवादा में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। 20 जिलों में सर्वे पहले से चल रहा है, जिसमें से ज्यादातर जिलों में सर्वे का काम पूरा हो चुका है। सर्वे का काम पूरा होते ही लगान की नई दर लागू हो जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here