Home Bihar Bihar News: बिहार के एक और मजदूर की जम्मू-कश्मीर में हत्या, घर में पसरा मातम

Bihar News: बिहार के एक और मजदूर की जम्मू-कश्मीर में हत्या, घर में पसरा मातम

0
Bihar News: बिहार के एक और मजदूर की जम्मू-कश्मीर में हत्या, घर में पसरा मातम

[ad_1]

बगहा: बिहार के एक युवक की कश्मीर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस कांड के बाद उसके घर में मातम पसर गया। मारे गए युवक का नाम बलिस्टर चौधरी है। बलिस्टर को बुधवार की रात जम्मू-कश्मीर के सौर इलाके में अज्ञात शख्स ने गोली मारी। गोली लगने के बाद बलिस्टर सड़क पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। इस सनसनीखेज कांड के बाद इलाके में खौफ पसर गया और लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बलिस्टर चौधरी की मौत हो चुकी थी। बलिस्टर की उम्र 30 साल थी और वो कमाने के लिए जम्मू कश्मीर गया था।

ऐसे हुई पहचान
जब बलिस्टर को गोली लगी तो उसे किसी ने नहीं पहचाना। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस ने बलिस्टर की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर डाली। जिसके बाद उसकी पहचान हुई। वहीं बिहार में बगहा के बलिस्टर के घर में ये खबर पहुंचते ही मातम पसर गया। उधर पुलिस ने शव को देख बताया कि बलिस्टर को सीने में गोली मारी गई और उसके निशान भी दिख रहे हैं।
Araria News : शाम 5 बजे आई एक वीडियो कॉल और फिर आतंकियों ने मार डाला, कश्मीर में मारे गए अररिया के मजदूरों की दर्दनाक दास्तां
घरवाले जम्मू के लिए रवाना
बलिस्टर की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। इसके बाद उसके घरवाले कश्मीर के लिए रवाना हो गए। वो कश्मीर से बलिस्टर का शव बगहा लाएंगे और यहीं उसका अंतिम संस्कार करेंगे। घरवालों ने कश्मीर रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर में मजदूरों की जान की कोई अहमियत नहीं रह गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here