Home Bihar Bihar News: बाबूजी धीरे चलना… गड्ढों में गुम सीतामढ़ी की सड़कें और गलियां

Bihar News: बाबूजी धीरे चलना… गड्ढों में गुम सीतामढ़ी की सड़कें और गलियां

0
Bihar News: बाबूजी धीरे चलना… गड्ढों में गुम सीतामढ़ी की सड़कें और गलियां

[ad_1]

शहर की तमाम सड़कों का हाल बुरा

शहर की तमाम सड़कों का हाल बुरा

शहरवासियों को अच्छी सड़कों का इंतजार है। शहर से डुमरा जाने वाली एकमात्र सड़क को छोड़ दें, तो शहर की तमाम सड़कें बदहाल बन चुकी हैं। शहर की सड़कें और गलियां गड्ढों में गुम होती जा रही हैं। शहर के महेश कुमार एवं संतोष गुप्ता समेत अन्य ने बताया कि बाईपास रोड को लाइफलाइन सड़क माना जाता है। यह सड़क भी करीब दो दशक से खटारा बना हुआ है। बाइपास रोड में ही बस स्टैंड है, जहां से जिले के दर्जन भर प्रखंडों के आलावा पड़ोसी जिला शिवहर, मोतिहारी व बेतिया समेत प्रदेश के अन्य शहरों के लिए प्रतिदिन दर्जनों यात्री बसें खुलती हैं। इस सड़क का अन्य भी महत्व है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। गड्ढों में गुम हो चुकी इस सड़क पर आवागमन करना लोगों के लिए मजबूरी बन चुकी है।

रीगा रोड रिंग बांध पर यातायात कष्टदायक

रीगा रोड रिंग बांध पर यातायात कष्टदायक

शहर के पश्चिम दिशा में रीगा रोड से लेकर कपरौल रोड वाली रिंग बांध भी आवागमन लायक नहीं है। इलाके के रहने वाली शिवदुलारी देवी, राकेश कुमार, शंकर प्रसाद व अन्य ने बताया कि रिंग बांध पर ऐसे-ऐसे गड्ढे बने हुए हैं कि वाहन से सफर करना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय लोगों द्वारा नगर सरकार से लेकर वरीय अधिकारियों तक शिकायत की गयी, पर गड्ढों की बढ़ती संख्या को कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है।

अंचल गली-बसवरिया सड़क भी जर्जर

अंचल गली-बसवरिया सड़क भी जर्जर

आजाद चौक रेलवे गुमटी के समीप हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जाम से बचने के लिए मेहसौल चौक के समीप से अंचल गली, श्रीकृष्ण नगर, नया टोला होते हुए बसवरिया चौक के समीप एनएच-104 को जोड़ने वाली सड़क हो या व्यस्ततम और शहर के पश्चिमी इलाके में रहने वाली आबादी के लिए मेला रोड सड़क, दोनों सड़कें एक दशक से भी अधिक समय से यातायात लायक नहीं है। गड्ढों में तब्दील सड़क पर यातायात करने में राहगीरों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, सुरसंड रोड पुरानी बस स्टैंड, लक्ष्मीनगर, पुनौरा, रीगा रोड, भवदेवपुर, बसवरिया, कोट बाजार, गौशाला, चकमहिला, मधुबन, पुनौरा, प्रतापनगर, रघुनाथपुरी, राजोपट्टी इत्यादि इलाकों की सड़कें एवं गलियां भी सालों से जर्जर स्थिति में है। उक्त इलाके की सड़कों पर भी यातायात में सालों से परेशानी बनी हुई है। कई जगहों पर गड्ढों के साथ-साथ जलजमाव और कीचड़ शहरवासियों के लिए जले पर नमक की तरह है।

15 दिन में शुरू होगी सड़कों की मरम्मत

15-

डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार ने बताया कि शहर के अंदर 20 फुट या उससे अधिक चौड़ी जितनी भी सड़कें हैं, उसके जीर्णोद्धार के लिए आरसीडी से बात की गयी है। आरसीडी द्वारा उसकी सूची भी तैयार कर ली गयी है। वहीं, गली-कूचों की बात करें तो तमाम जर्जर और खतरनाक गलियों की मरम्मत की योजना बना ली गयी है। 10 से 15 दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ हो जाएगा। पांच साल में शहर की सभी सड़कों एवं गली-कूचों को दुरुस्त करने की योजना है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here