Home Bihar Bihar News: बहन के ससुराल जा रहे चाचा-भतीजा की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

Bihar News: बहन के ससुराल जा रहे चाचा-भतीजा की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

0
Bihar News: बहन के ससुराल जा रहे चाचा-भतीजा की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बिहार के नवादा जिले में रविवार को सड़क हादसे में दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजे थे। भतीजा चाचा के साथ अपनी बहन से मिलने के लिए लखमोहना गांव जा रहे था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही मृतक के घरों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार नारदीगंज थाना क्षेत्र के जैनपुरा गांव का रहने वाला ऋषि कुमार पिता मिथिलेश कुमार और नीकुश कुमार पिता संतोष सिंह लखमोहना गांव जा रहे थे। इस दौरान अकबरपुर थाना इलाके के पचगांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना  अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार को दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा। थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि अस्पताल पहुंचने के बाद शवों की पहचान कर उनके परिवार वालों को सूचना दी गई।

दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here