Home Bihar Bihar News : पटना की सिविल सर्जन ने कोरोना वैक्सीन की लीं पांच डोज, डीएम ने दिए जांच के आदेश… पढ़िए बिहार की अहम खबरें

Bihar News : पटना की सिविल सर्जन ने कोरोना वैक्सीन की लीं पांच डोज, डीएम ने दिए जांच के आदेश… पढ़िए बिहार की अहम खबरें

0
Bihar News : पटना की सिविल सर्जन ने कोरोना वैक्सीन की लीं पांच डोज, डीएम ने दिए जांच के आदेश… पढ़िए बिहार की अहम खबरें

[ad_1]

पटना
पटना जिले की सिविल सर्जन विभा कुमारी के अलग-अलग दस्तावेज का इस्तेमाल कर 5 डोज लेने की बातें सामने आ रही है। मामले पर पटना जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

पटना जिला की सिविल सर्जन विभा कुमारी ने बताया कि उन्होंने आधार कार्ड का इस्तेमाल कर कोविशिल्ड का दो डोज और एक प्रिकॉशनरी डोज लिया है। वहीं उन्होंने बताया कि किसी ने पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर वैक्सीन लिया है। मामले की जांच होनी चाहिए और जिला प्रशासन इस पूरे मामले की जांच भी कराएगी।

बाजार से घर लौट रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली
पालीगंज। ख़िरीमोड थाने के गौसगंज बाजार से अपने घर बहेरिया निरखपुर लौट रहे युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले। घटना रविवार देर शाम की है। गोली चलने की आवाज सुन ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने युवक की पहचान निरखपुर निवासी ओमप्रकाश वर्मा के 45 वर्षीय बेटे संतोष वर्मा के रूप में की है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना ख़िरीमोड थाने की पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों की मदद से अनुमंडल अस्पताल पालीगंज पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया।

डॉक्टर के अनुसार, युवक को एक गोली छाती के नीचे लगी है। ग्रामीणों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक की गौसगंज बाजार में मोबाइल की दुकान है। वह देर शाम दुकान बंद कर पैदल ही घर की ओर चल दिया। वह लोआई नदी पर बने पुल के पास पहुंचा ही था कि पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसपर गोली चला दी। गोली लगने के बाद युवक गिर पड़ा। इसके बाद अपराधी बाइक से भाग निकले। इस बावत पूछने पर थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों का पता लगाने में जुटी है। बकौल थानाध्यक्ष मामला पुरानी रंजिश का हो सकता है।

बेगूसराय में फ्री में सब्जी नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली
बिहार के बेगूसराय में फ्री में सब्जी नहीं देने पर बेखौफ बदमाशों ने एक सब्जी दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया है। फिलहाल घायल सब्जी दुकानदार का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पूरी घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरम पुर ढाला की है। ढाई साल में यह दूसरी घटना है, जब खोरामपुर ढाला पर सब्जी विक्रेता को सब्जी को लेकर गोली खानी पड़ी है। बताया जाता है कि खोरम पुर गांव निवासी मोहम्मद अयूब खोरमपुर ढाला पर सब्जी बेचने का काम करता है। गांव के ही बदमाश अशोक पासवान और उसके साथियों की ओर से बराबर मोहम्मद अयूब से कभी फ्री में तो कभी उधार में सब्जी की मांग की जाती थी लेकिन सब्जी विक्रेता देने में इनकार करता था। इसी से नाराज होकर शनिवार की रात जब मोहम्मद अयूब दुकान समेत कर अपने घर लौट रहा था तभी अशोक पासवान समेत चार बदमाशों ने उसे घेर कर गोली मार दी, हालांकि गोली अयूब को कंधे में लगी है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवादा: पति ने कर ली दूसरी शादी, अब दर-दर न्याय के लिए भटक रही पहली पत्नी
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव के सुरेश चौधरी की पुत्री कुमारी बेबी कुमारी ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र बकसौती गांव के निवासी रविंदर चौधरी का पुत्र सरकारी शिक्षक कमलेश कुमार कमल के हिंदू रीति रिवाज के साथ 2006 में शादी हुई थी। कुछ दिन तब सब कुछ ठीक-ठाक चला। एक बेटा होने के बाद धीरे-धीरे मामला बिगड़ने लगा।ससुराल वाले लगातार पैसा की मांग करने लगे। मायके से माता-पिता धीरे-धीरे कुछ पैसा दिए। लेकिन बात इतनी बढ़ गई कि हमारे साथ मारपीट होने ली। अंत में आकर हम ने थाना में आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगाई हैं। लेकिन 3 महीना बीत जाने के बावजूद भी अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महिला का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है।

Bihar News : पटना की सिविल सर्जन ने कोरोना वैक्सीन की लीं पांच डोज, डीएम ने दिए जांच के आदेश... पढ़िए बिहार की अहम खबरें

Bihar News : पटना की सिविल सर्जन ने कोरोना वैक्सीन की लीं पांच डोज, डीएम ने दिए जांच के आदेश… पढ़िए बिहार की अहम खबरें

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here