[ad_1]
बड़ी बहन किनारे हो गई और छोटी ने रचा ली होने वाले जीजा से शादी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शादी-ब्याह का मौसम हो और अनोखी खबर नहीं निकले- यह होता नहीं। इस बार खबर सारण से। सालभर पहले बड़ी बहन की शादी तय हुई। घनिष्ठता ऐसी बढ़ी कि बड़ी बहन को पता नहीं चला और छोटी बहन का दिल होने वाले जीजा पर आ गया। घूमते-टहलते किसी को पता नहीं चलने दिया। जब बड़ी बहन की शादी के लिए बारात दरवाजे पर लगी तो छोटी ने जिद कर दी कि जीजा नहीं, दूल्हा बनेगा उसका। हां, होते-होते जीजा को उसने अपनी जिद से अपना दूल्हा बना लिया। बात जब आई, तभी से खूब उठापटक हुआ। लेकिन, जिद रह गई। बड़ी बहन किनारे हो गई, छोटी ने उसी मंडप में शादी रचा ली।
[ad_2]
Source link