Home Bihar Bihar News: दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव, लैंड करते ही मीसा भारती ने दिया बड़ा बयान- आज नहीं तो कल बनेगी हमारी सरकार

Bihar News: दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव, लैंड करते ही मीसा भारती ने दिया बड़ा बयान- आज नहीं तो कल बनेगी हमारी सरकार

0
Bihar News: दिल्ली से पटना पहुंचे लालू यादव, लैंड करते ही मीसा भारती ने दिया बड़ा बयान- आज नहीं तो कल बनेगी हमारी सरकार

[ad_1]

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार की शाम बिहार लौट आए हैं। चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार में जमानत पर बाहर आने के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) पहली बार पटना लौटे हैं। लालू यादव दिल्ली से आने वाली फ्लाइट में मीसा भारती (Misa Bharti) के साथ पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पिता लालू यादव का स्वागत किया। इस दौरान लालू यादव ने एयरपोर्ट के बाहर जमा समर्थका का हाथ हिलाकर अभिवादन किया लेकिन मीडिया से कोई बात नहीं की। हालांकि लालू के साथ पटना पहुंची उनकी बेटा राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने मीडिया के कुछ सवालों का जवाब दिया। मीसा भारती ने कहा कि आज नहीं तो कल हमारी सरकार बनेगी।


मीसा भारती ने मीडिया के सवालों का दिया जवाब
वहीं राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन को लेकर पूछे गए सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि जब राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे तो आप सबको बताएंगे। अभी तो पटना पहुंचे हैं। इस पर फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। वहीं जातीय जनगणना पर मीसा भारती ने कहा कि अभी-अभी हमलोग पहुंचे है, जल्द ही इसकी जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय आधारित जनगणना हो, इसकी मांग बहुत पहले से राजद करती रही है।

मीडिया से बात करने के बाद मीसा भारती और लालू यादव गाड़ी में सवार होकर राबड़ी आवास के लिए निकले। लेकिन एयरपोर्ट के बाहर राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही थी। ऐसे में तेज प्रताप यादव ने कार्यकर्ताओं से गाड़ी को रास्ता देने की अपील की। तब गाड़ी आगे बढ़ गई।

लालू यादव पटना लौटे, अब तेजस्वी की हो सकती है लंदन से जल्द वापसी
लालू प्रसाद यादव और मीसा भारती ने पटना एयरपोर्ट पर करीब साढ़े सात बजे लैंड किया। लालू के पटना आने को राज्यसभा के टिकट बंटवारे से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट पर लालू ही अंतिम मुहर लगाएंगे। वहीं तेजस्वी यादव के भी लंदन से जल्द लौटने की पूरी संभावना है।

पटना पहुंचे लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। दरअसल, हाल ही में सीबीआई की टीम ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद और उनके कई रिश्तेदारों समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी की है। माना जा रहा है कि लालू यादव जब पटना पहुंच चुके हैं तो सीबीआई की टीम उनसे पूछताछ कर सकती है। बता दें, लालू यादव पर सीबीआई का यह छठा मामला है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here