Home Bihar Bihar News: दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

Bihar News: दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

0
Bihar News: दिल्ली से कामाख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग, यात्रियों में मची भगदड़

[ad_1]

हनुमतेश्वर दयाल,पालीगंज: दानापुर रेलमंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दिल्ली से कामाख्या जा रही 15657 ब्रह्मपुत्र मेल के जनरल कोच में अचानक आग की लपटें उठने लगी। यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह इसकी सूचना ट्रेन ड्राइवर को दी। ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ब्रह्मपुत्र मेल को बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन मेल लाइन पर रोक दिया। इसके बाद रेलवे के कर्मचारी व रेल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और फायर सेफ्टी की सहायता से रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने जनरल कोच 14427/C के ब्रेक बाइंडिंग में लगी आग पर काबू पाया।

इधर आग लगने की सूचना के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। रेलवे के अधिकारियों ने समझा बुझाकर यात्रियों को शांत कराया। करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद ट्रेन को कामाख्या के लिए बिहटा रेलवे स्टेशन से रवाना किया गया।

जनरल कोच में ब्रेकबाइंडिंग में आग लगी: यात्री
ट्रेन में बैठे यात्री अजीत कुमार ने बताया कि दिल्ली से कामाख्या जा रही 15657 ब्रह्मपुत्र मेल जब आरा रेलवे स्टेशन से खुली और कोइलवर पुल पार कर रही थी, इसी दौरान लोगों से सूचना मिली कि पीछे वाले जनरल कोच में ब्रेकबाइंडिंग में आग लगी है। सूचना के बाद ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारी ने तत्काल जानकारी रेलवे ड्राइवर को दी। ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बिहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया।

फायर सेफ्टी की वजह से बड़ा हादसा होते-होते बचा: मैनेजर
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, किसी को कोई नुकसान भी नहीं हुआ है। बिहटा रेलवे स्टेशन के मैनेजर रामबाबू सिंह ने बताया कि 15657 दिल्ली से कामाख्या करीब 1:56 PM पर स्टेशन पर लगी और 2:25 PM पर कामाख्या के लिए रवाना हुई। बकौल मैनेजर, फायर सेफ्टी ट्रेन में मौजूद थी, जिसके कारण एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here