Home Bihar Bihar News: छपरा में मिड डे मिल में मिली मरी हुई छिपकली, भागे-भागे स्कूल में पहुंच गए बच्चों के परिजन

Bihar News: छपरा में मिड डे मिल में मिली मरी हुई छिपकली, भागे-भागे स्कूल में पहुंच गए बच्चों के परिजन

0
Bihar News: छपरा में मिड डे मिल में मिली मरी हुई छिपकली, भागे-भागे स्कूल में पहुंच गए बच्चों के परिजन

[ad_1]

छपरा: छपरा में मंगलवार को एक बार फिर गंडामन धर्मासती कांड की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी। दरअसल छपरा के आजाद चंद्रशेखर विद्यालय तेलपा में आज मिड-डे-मील बनाने के बाद जब बच्चों के लिए मिड डे मील परोसा जाने लगा तो एक बच्चे की थाली में मिड डे मील के साथ एक मरी हुई छिपकली भी निकली। इसके बाद बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के माता-पिता भी भागे-भागे स्कूल में पहुंच गए और स्कूल प्रशासन को भला बुरा कहने लगे। वहीं इस घटना की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग के सभी आला अफसर उस स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रशासन इसे साजिश करार दे रहा है।


इस मामले पर शिक्षा विभाग के लोगों ने माना है कि यहां पर इस तरह की घटना हुई है। लेकिन यहां मिड डे मील का भोजन स्कूल की ओर से न पकाकर किसी आउटसोर्सिंग से बनवा कर मंगाया जाता है। उसी से गड़बड़ी हुई है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष है कि अगर आउटसोर्सिंग एजेंसी की हरकत से कई निर्दोष बच्चों की जान एक बार फिर जा सकती थी।

सारण में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि सारण में इसके पहले इस तरह की एक बड़ी घटना हो चुकी है। उसके बाद भी सारण का शिक्षा विभाग चेत नहीं रहा है और एक बार फिर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो सकती थी है।

किसी की साजिश है यह घटना: हेड मास्टर
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और स्कूल के कर्मचारियों के प्रति काफी रोष है। हालांकि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉक्टरों की एक टीम संबंधित विद्यालय में भेजा है। टीम ने सभी बच्चों की जांच की। जांच में बच्चे पूरी तरह से सकुशल हैं। वहीं िस मामले पर स्कूल के हेड मास्टर अनिल कुमार बताया कि मिड डे मील के तहत यहां पका हुआ भोजन आता है। ऐसे में यह किसी की साजिश है। स्कूल को बदनाम करने की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here