Home Bihar Bihar News : छपरा में जहरीली शराब से एक युवक की गई जान, शादी समारोह में पी थी शराब

Bihar News : छपरा में जहरीली शराब से एक युवक की गई जान, शादी समारोह में पी थी शराब

0
Bihar News : छपरा में जहरीली शराब से एक युवक की गई जान, शादी समारोह में पी थी शराब

[ad_1]

छपरा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी ( बिहार में शराबबंदी ) है, बावजूद इसके जरीली शराब का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला छपरा से सामने आया है। यहां पर एक शख्स की कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से आंखों की रोशनी चली गई थी, उसका इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का नाम मुकेश कुमार ठाकुर था, जो पानपुर थाना इलाके के भोरहा गांव का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले एक शादी समारोह में उसने शराब पी थी। शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान पाया गया कि उसकी आंखों की रोशनी चली गई है। उसकी हालत को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

छपरा में जहरीली शराब पीने से युवक की गई आंख की रोशनी, उधर औरंगाबाद में अलग-अलग सड़क हादसे में गई तीन की जान, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें
परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में उसका मुकम्मल इलाज नहीं हुआ और बिना इलाज के ही पटना रेफर कर दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि मरीज को समुचित इलाज किया गया लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी। जिसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया और सरकारी एंबुलेंस से पटना भेजा जा रहा था। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Chhapra News : ‘कटहल की सब्जी और चावल खाने से मौत, शराब बोलोगे तो फंस जाओगे’, छपरा में अब तक छह लोगों ने गंवाई जान
बता दें कि इसके पूर्व तरैया में भी शराब पीने से हाल ही में 6 लोगों की मौत की खबर आई थी, हालांकि तब प्रशासन ने पुष्टि नहीं की थी। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि गांव में और कितने लोगों ने शराब पी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here