[ad_1]
परिजनों का कहना है कि सदर अस्पताल में उसका मुकम्मल इलाज नहीं हुआ और बिना इलाज के ही पटना रेफर कर दिया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि मरीज को समुचित इलाज किया गया लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी। जिसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया और सरकारी एंबुलेंस से पटना भेजा जा रहा था। उसी दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि इसके पूर्व तरैया में भी शराब पीने से हाल ही में 6 लोगों की मौत की खबर आई थी, हालांकि तब प्रशासन ने पुष्टि नहीं की थी। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारी यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि गांव में और कितने लोगों ने शराब पी थी।
[ad_2]
Source link