Home Bihar Bihar News : घर में ही घेरा गए मुकेश सहनी! VIP सुप्रीमो के खिलाफ शुरू हुई गोलबंदी… अब क्या करेंगे ‘सन ऑफ मल्लाह’?

Bihar News : घर में ही घेरा गए मुकेश सहनी! VIP सुप्रीमो के खिलाफ शुरू हुई गोलबंदी… अब क्या करेंगे ‘सन ऑफ मल्लाह’?

0
Bihar News : घर में ही घेरा गए मुकेश सहनी! VIP सुप्रीमो के खिलाफ शुरू हुई गोलबंदी… अब क्या करेंगे ‘सन ऑफ मल्लाह’?

[ad_1]

दरभंगा : बिहार में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन सरकार में मंत्री होने के बावजूद वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ( वीआईपी चीफ मुकेश साहनी ) का स्टैंड गठबंधन से अलग रहा है। उन्होंने न सिर्फ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election ) लड़ा बल्कि मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव ( बोचाहा विधानसभा उपचुनाव ) में भी अपना कैंडिडेट दे दिया है। इसके अलावा बिहार में एमएलसी चुनाव ( Bihar MLC Chunav ) में भी उन्होंने दरभंगा से प्रत्याशी दे दिया है। इसको लेकर अब एनडीए में मुकेश सहनी के खिलाफ गोलबंदी शुरू हो गई है।

सहनी के गृह जिले दरभंगा में एनडीए ने निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर इसकी एक झलक दिखला दी है। एमएलसी अर्जुन सहनी ने मंगलवार को एनडीए के निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया और एमएलसी चुनाव में एनडीए के घोषित प्रत्याशी सुनील चौधरी को वोट देने की अपील की। इस सम्मेलन में एनडीए के कई विधायक और विधान पार्षद भी शामिल हुए।

Bochaha Assembly By Election : मुकेश सहनी चाहते क्या हैं? कभी कहते हैं NDA से बाहर हो गए हैं तो कभी बोलते हैं- हम साथ-साथ हैं

‘निषादों के असली नेता नहीं हैं मुकेश सहनी’
एमएलसी अर्जुन सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी निषादों के असली नेता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस भाजपा और एनडीए ने मुकेश सहनी को सम्मान दिया, लोकसभा और विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी उन्हें मंत्री पद दिया। उस मुकेश सहनी ने एनडीए के साथ गद्दारी की है।

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश चुनाव लड़े और अब उन्होंने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपना कैंडिडेट दे दिया है। इसके अलावा उन्होंने दरभंगा में एनडीए के घोषित प्रत्याशी के सामने भी अपना कैंडिडेट खड़ा कर दिया है। अर्जुन सहनी ने कहा कि इसी के जवाब में उन्होंने दरभंगा जिले की 309 पंचायतों के निषाद जन प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया है और यह साबित किया है कि निषादों का समर्थन मुकेश सहनी के साथ नहीं है। उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व से मुकेश सहनी को मंत्री पद से बर्खास्त करने और गठबंधन से बाहर निकालने की मांग की।

सियासी शतरंज में मुकेश सहनी किसके मोहरा, ‘सन ऑफ मल्लाह’ के सहारे BJP से हिसाब चुकता कर रहे CM नीतीश!

‘मुकेश सहनी को सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए थी’
वहीं, सम्मेलन में शामिल दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि निषाद समाज के नेता अर्जुन सहनी ने निषाद जन प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुलाया है और इसमें बड़ी संख्या में निषाद जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए यह समझा जा सकता है कि निषादों का नेता मुकेश सहनी हैं कि अर्जुन सहनी।

मुकेश सहनी के लिए ढाल बनेंगे CM नीतीश? BJP के साथ नाक की लड़ाई में JDU के पास है तगड़ा दांव

संजय सरावगी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि मुकेश सहनी सारी सीमाएं लांघ कर प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करते रहे। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को सीमाएं नहीं लांघनी चाहिए थी।

Bochahan ByElection News : माया मिली न राम, बोचहां में बीजेपी ने उतार दिया प्रत्याशी, JDU चुप, अब क्या करेंगे मुकेश सहनी?

बता दें कि वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए थे। एनडीए में उनकी पार्टी के 3 विधायक हैं। हालांकि वे सभी भाजपा के नेता थे जो वीआईपी के सिंबल पर चुनाव लड़े थे। मुकेश सहनी एनडीए में एमएलसी चुनाव में कई सीटों पर दावेदार थे लेकिन उन्हें एनडीए ने एक भी टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने विधान परिषद की कई सीटों के अलावा मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया है। इससे एनडीए में उनके खिलाफ नाराजगी है। इसी को देखते हुए एनडीए ने उनके खिलाफ गोलबंदी शुरू कर दी है।

nishad

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here