Home Bihar Bihar News: गोपालगंज में मस्जिद के पास कूड़े के ढेर में भीषण धमाका, दहल उठा इलाका, बन गया तीन फीट गहरा गड्ढा

Bihar News: गोपालगंज में मस्जिद के पास कूड़े के ढेर में भीषण धमाका, दहल उठा इलाका, बन गया तीन फीट गहरा गड्ढा

0
Bihar News: गोपालगंज में मस्जिद के पास कूड़े के ढेर में भीषण धमाका, दहल उठा इलाका, बन गया तीन फीट गहरा गड्ढा

[ad_1]

मुकेश कुमार, गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कटेया नगर पंचायत क्षेत्र में एक मस्जिद के पास कूड़े के ढेर में अचानक भीषण धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि ब्लास्ट की जगह पर करीब 3 फीट गड्ढा हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की तेज आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनी गई। हालांकि राहत की बात यह है कि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।


धमाके से बन गया तीन फीट गहरा गड्ढा
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कटेया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 स्थित मस्जिद के पास की है। स्थानीय वार्ड पार्षद संतोष गुप्ता ने बताया कि आज दिन में मस्जिद के किनारे कूड़े में धमाका हुआ। धमाके की वजह से तीसरी मंजिल तक कूड़ा इधर उधर बिखर गया था। धमाके की तेज आवाज से पूरा इलाका थर्रा गया है। जबकि घटनास्थल पर तीन फीट गहरा गड्ढा बन गए।

धमाके की वजह से घरों से बाहर निकल आए लोग
घटनास्थल के पास ही रहने वाले स्थानीय निवासी मोहम्मद फरियाद ने बताया कि उन्होंने मस्जिद के पास पड़े कचरे को इकट्ठा कर आसपास के इलाके को साफ कर दिया था। साफ सफाई के बाद अभी हाथ पैर धो रहे थे, तभी तेज धमाका हो गया। धमाके की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

FSL की टीम जांच करेगी: एसपी
वहीं एसपी आनंद कुमार ने बताया कि कटेया पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम भेजी गई है, वो इस मामले की छानबीन करेगी। बहरहाल ब्लास्ट की असली वजह क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here