
[ad_1]

पेड़ से लटकी मिली युवक की लाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
समस्तीपुर में अहले सुबह एक व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना खानपुर थाना क्षेत्र के इलमासनगर की है। मृतक की पहचान मनवारा वार्ड संख्या 8 निवासी भुट्टु पासवान के पुत्र जीतेन्द्र पासवान (45) के रूप में की गई है। जीतेन्द्र कुमार इलमसनगर के बगल का रहने वाला है। वह गांव में ही एक छोटा सा दुकान करता था।
शौच जाने के क्रम में ग्रामीणों ने देखा
सोमवार की सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए बागीचा की ओर जा रहे थे तभी एक आम के पेड़ से एक व्यक्ति का लाश लटका हुआ पाया। लाश सफ़ेद गमछा से बंधा हुआ था। जैसे ही लाश मिलने की सूचना आम हुई की यह बात आग की तरह चारो ओर फैल गई और देखते ही देखते आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी खानपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही खानपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।
पूजा से लौटकर फिर निकला था घर से
परिजनों का कहना है कि उसके पाटीदार में एक शादी होने वाली थी जिसको लेकर रात भगवान का पूजा था। वह उसी पूजा में गया हुआ था। रात करीब 11 बजे यह पूजा खत्म होने के बाद अपना मूल घर पर आया था फिर घर के लोगों को यह कह कर निकला कि कुछ देर में लौट रहा है लेकिन यह रात भर नहीं लौटा। सुबह आम के बगीचे में शव मिलने की जानकारी परिवार वालों को मिली।
पुलिस को आवेदन का इंतजार
खानपुर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए। उन्होंने कहा कि पहली नजर में हत्या कर शव को पेड़ से बांधे जाने का मामला लग रहा है। अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अपने स्तर से मामले में जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link