
[ad_1]
नवादा में अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत
नवादा जिले के दो अलग-अलग हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। कादिरगंज थाना के सोनू बीघा के निकट अज्ञात गाड़ी ने रोड पार कर रहे किशोर को टक्कर दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंगुरा गांव के भोला चौहान के पुत्र कुंदन कुमार के रुप में हुई है। वह अपने काम से नवादा आया था। दूसरी ओर अकबरपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से मिथिलेश प्रसाद के छह वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग सदर अस्पताल में बालक को लेकर पहुंचे थे, जहां पर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
शहीद CRPF जवान पंचतत्व में विलीन, 12 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
रोहतास निवासी CRPF जवान धर्मेंद्र सिंह ओडिशा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके 12 साल के बेटे रोशन ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस मौके पर सीआरपीएफ के डीआईजी और रोहतास के एसपी समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे। धर्मेंद्र सिंह ओडिशा के नऊपड़ा में नक्सली हमले में शहीद हो गए थे। शहीद धर्मेंद्र रोहतास जिला के कछवा ओपी के सरैया के रहने वाले थे।
स्कीम सही पर अग्निपथ योजना का विपक्ष कर रहा नकारात्मक प्रचार
औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की अग्निपथ स्कीम एक बेहतरीन योजना है और विपक्ष ने इसका नकारात्मक प्रचार कर युवाओं को हिंसा के रास्ते पर धकेलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार का विरोध करना है। यह उनका संवैधानिक अधिकार भी है लेकिन अग्निपथ योजना के विरोध के मामले में विपक्ष का रवैया गैर जिम्मेदार रहा है। विपक्ष द्वारा गलत जानकारी देकर युवाओं को भड़काना गंदी राजनीति का परिचायक है और यह बेहद निंदनीय है।
औरंगाबाद में अवैध बालू लदा 10 वाहन जब्त, 3 गिरफ्तार
औरंगाबाद में पीले सोने का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार अवैध बालू के खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु बारूण थाना अंतर्गत सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा कृत कार्रवाई करते हुए क्षमता से अधिक बालू लदे, बिना चलान का 9 ट्रैक्टर एवं 1 ट्रक को जब्त किया गया है। साथ ही इस मामले में तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट समेत कई मामलों में था वांछित
औरंगाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओबरा थाना एवं दाउदनगर थाना के मोस्ट वांटेड वांछित अभियुक्त उच्चकुंधी गांव निवासी सोनू कुमार पिता मिथिलेश सिंह औरंगाबाद से खुदवा की तरफ जाने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दाउदनगर और ओबरा थाने में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले इस पर दर्ज थे।
[ad_2]
Source link