
[ad_1]

घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के खगड़िया जिले में लापता युवक का शव घटना के पांचवें दिन सोमवार को घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। दरअसल, गोगरी प्रखंड के पौरा पंचायत के राबड़ी नगर पौरा गांव में बीते गुरुवार को कोसी नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई थी। शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर रोने-बिलखने की आवाज से माहौल गमगीन हो गया।
शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। इसके बाद जरूरी कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। लगातार चार दिन से अधिक समय तक शव पानी में रहने से काफी फूल गया और दुर्गंध करने लगा था।
जानकारी के मुताबिक, बीते 13 अप्रैल गुरुवार को पौरा चकप्रयागी गांव निवासी सुभाष यादव के नीतीश कुमार (22) कोसी नदी में स्नान करने के दौरान तेज धारा में बह गया था। उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने नदी में कई घंटे खोजबीन की थी। मगर उसका कुछ पता नहीं चला था।
मृतक नीतीश कुमार का फाइल फोटो
पिता की मदद करने छुट्टी में आया था घर
नीतीश कुमार भागलपुर में किसी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था। वह फसल काटने के लिए अपने पिता की मदद करने घर आया था। किसान पुत्र होने के नाते वह घरेलू कामकाज में भी हाथ बंटाता था। गुरुवार को पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसलिए नीतीश मवेशी लेकर नदी की ओर चराने निकला था। इस दौरान तेज गर्मी के कारण वह गांव के पास ही कोसी नदी में स्नान करने लगा और तेज धारा में डूब गया।
पांचवे दिन नदी में तैरता मिला शव
नीतीश बीते गुरुवार को ही डूब गया था। एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे खोजबीन की थी, मगर लगातार नदी का खाक छानने के बावजूद भी चार दिनों तक शव का कुछ अता-पता नहीं चल सका। आज पांचवें दिन सोमवार की सुबह करीब नौ बजे नीतीश का तैरता हुआ शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पौरा के ओपी प्रभारी राजीव मंडल ने बताया शव बरामद किया गया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link