Home Bihar Bihar News: खगड़िया में कुएं में गिरने से पुजारी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Bihar News: खगड़िया में कुएं में गिरने से पुजारी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

0
Bihar News: खगड़िया में कुएं में गिरने से पुजारी की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

[ad_1]

बिहार समाचार खगड़िया में कुएं में गिरने से पुजारी की मौत

पुजारी की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र स्थित खर्रा बासा गांव में गुरुवार को कुएं में गिरकर डूब जाने से एक 25 साल के मंदिर के पुजारी की मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, मृतक की पहचान बेलदौर नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार के खर्रा बासा गांव के निवासी रघुवीर कुमार के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि हाथ-पांव धोने के लिए पुजारी चापानल पर गए थे। इसी क्रम में उनका पैर फिसल गया और वो मंदिर से सटे कुएं में गिर गए। कुएं में दम घुटने से पुजारी की मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, पुजारी गांव के बजरंग बली मंदिर में पुजारी का कार्य करता था। मृतक चार भाई में दूसरे नंबर था। वहीं, अचानक जवान बेटे की मौत होने से मां रेखा देवी भगवान को कोसते हुए छाती पीटकर रोती रही। बताया जाता है कि मृतक के पिता दिनेश शाह दो दिन पहले ही दूसरे राज्य रोजी-रोटी कमाने चले गए थे।

वहीं, घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बेलदौर थाना के एसआई चंदन कुमार मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here