Home Bihar Bihar News: कहर बनकर आई आंधी-तूफान और बारिश, 16 जिलों में 33 की मौत, नीतीश सरकार ने किया सहायता राशि का एलान

Bihar News: कहर बनकर आई आंधी-तूफान और बारिश, 16 जिलों में 33 की मौत, नीतीश सरकार ने किया सहायता राशि का एलान

0
Bihar News: कहर बनकर आई आंधी-तूफान और बारिश, 16 जिलों में 33 की मौत, नीतीश सरकार ने किया सहायता राशि का एलान

[ad_1]

पटना: बिहार में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को आई बारिश और आंधी -तूफान (बिहार आंधी And Lightning) के चलते काफी नुकसान हुआ है। कुछ घंटो की बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली के कारण प्रदेश के 16 जिलों में अब तक 33 लोगों की मौत हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आर्थिक मदद के तौर पर मृतक के परिवार वालों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए मदद का भरोसा दिया।

प्राकृतिक घटना पर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के चलते मारे गए लोगों पर दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिहार के कई जिलों में आंधी एवं बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की मृत्यु से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर शोक-संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटा है।

बिहार सरकार ने किया आर्थिक मदद का एलान
बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने इस प्राकृतिक घटना पर दुख जताते हुए आर्थिक सहायता के तौर पर मारे गए लोगों के परिवारजनों को 4-4 लाख रूपये देने का एलान किया है। नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राज्य के 16 जिलों में आंधी एवं वज्रपात से 33 लोगों की मृत्यु दुःखद। मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रु० अनुग्रह अनुदान देने तथा आंधी एवं वज्रपात से हुई गृह क्षति एवं फसल क्षति का आकलन कर प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।

बिहार का यह इलाका हुआ ज्यादा प्रभावित
बिहार के भागलपुर इलाका आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित माना जा रहा है। यहां आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर में 6 लोगों की इसके चलते मौत हुई है। आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और प्रदेश में तेज आंधी औऱ बारिश का दौर देखने को मिला। इसके चलते कई जगह पेड़ गिर गए तो वहीं घंटो तक बिजली बाधित रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here