Home Bihar Bihar News : कश्मीर में दो बिहारी मजदूरों को आतंकियों ने मारी गोली, खबर मिलते ही नीतीश ने लगाया फोन

Bihar News : कश्मीर में दो बिहारी मजदूरों को आतंकियों ने मारी गोली, खबर मिलते ही नीतीश ने लगाया फोन

0
Bihar News : कश्मीर में दो बिहारी मजदूरों को आतंकियों ने मारी गोली, खबर मिलते ही नीतीश ने लगाया फोन

[ad_1]

पुलवामा/पटना/बगहा: सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला आतंकी हमले से सिहर उठा। यहां के लजूरा इलाके में आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए दो बिहारी मजदूरों पर गोलियां चलाईं। इस हमले में बगहा के रहनेवाले पिता-पुत्र जख्मी हो गए। पिता का नाम जोखू चौधरी (46) है और बेटे का नाम पतिलेश्वर चौधरी (23) है। आतंकी हमले के बाद दोनों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सीएम नीतीश ने इस घटना पर दुख जताया है और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से भी बात की है। उधर इस वारदात के बाद मजदूरों के घर पश्चिम चंपारण में कोहराम मच गया है।

सीएम नीतीश ने जताया दुख
आतंकी हमले की इस वारदात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की देर रात को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है कि ‘जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले 2 मजदूरों पर फायरिंग की घटना दुखद। स्थानिक आयुक्त को समन्वय स्थापित कर हमले में घायल दोनों मजदूरों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।’

बिहारी मजदूरों पर आतंकियों ने दागी गोलियां
बगहा के चौतरवा थाना क्षेत्र के सिक्टौर गड़हिया गांव से जोखू चौधरी और उनका बेटा पतिलेश्वर चौधरी कमाने के लिए कश्मीर गए थे। परिजनों ने बताया कि इसी 7 मार्च को जोखूइस गांव के लगभग 100 लोगों के साथ कश्मीर गए थे। घरवालों को साथ में काम करने गए लोगों से ही खबर मिली कि पिता-पुत्र को गोली लगी है। खबर मिलते ही पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। उधर जोखू चौधरी की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। आसपास के लोगों ने बताया कि जोखू चौधरी का एक ही पुत्र है जो उनके साथ काम आने के लिए गया था।
Siwan News: एमएलसी चुनाव के बाद AK-47 की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा सिवान, टारगेट पर खान ब्रदर्स, एक शख्स की मौत
मजदूरों ने कश्मीर में खुद को किया घर के अंदर बंद
गांव की ही श्रीमती देवी ने बताया कि उनके भी पति साथ ही कमाने के लिए गए हैं। हालांकि फोन के माध्यम से उनसे बात हुई है। सभी लोग घर के अंदर अपने आप को बंद करके सुरक्षित बैठे हुए हैं। श्रीमती देवी ने बताया कि ‘हमें बाहर का पैसा नहीं चाहिए। हम तो नमक-रोटी खाकर ही गुजारा कर लेंगे। लेकिन उनकी सकुशल वापसी हो जाए यही भगवान से प्रार्थना करते हैं।’ इस गांव से लगभग 70 परिवार के लोग रोजी रोटी की तलाश में कश्मीर के पुलवामा गए हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here