[ad_1]
रिपोर्ट : मो. सरफराज आलम
सहरसा. इंटर परीक्षा का रिजल्ट इसी माह आने की संभावना है. ऐसे में अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए यह खबर काम की है. अगर आप इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास करते है, तो आपको सरकार 15000 रुपए प्रोत्साहन राशि देगी. यह राशि आपको अल्पसंख्यक जिला कल्याण विभाग के द्वारा दिया जाएगा. अगर आप भी इंटर की परीक्षा में फर्स्ट आती हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकती है . यह प्रोत्साहन राशि आगे की पढ़ाई में छात्राओं के उत्साह में वृद्धि करेगा. आज हम आपको इस योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी देने जा रहे है.
दरअसल, बिहार सरकार के मेधावृति योजना (अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना) के तहत ऐसी छात्राओं को 15000 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है. इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी से इंटर पास करने वाली सभी अल्पसंख्यक छात्राओं की सूची जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करायी जाती है. इसके बाद प्रथम श्रेणी से पास सभी छात्राओं के खाते में इस योजना की राशि भेजी जाएगी. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को इंटर परीक्षा का प्रवेश पत्र, अंकपत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर तथा आधार लिंक बैंक खाता का पासबुक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराना होता है. इसके बाद इस योजना की राशि संबंधित छात्राओं के खाते में दी जाती है.
आगे की पढ़ाई में मिलेगी मदद
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अनीश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह अल्पसंख्यक बालिकाओं के लिए अच्छी योजना है. इस योजना से बालिकाओं को आगे पढ़ने में काफी मदद मिलती है. इंटर पास करने वाली अल्पसंख्यक छात्राओं को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 15000 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
पहले प्रकाशित : 17 मार्च, 2023, 13:40 IST
[ad_2]
Source link