Home Bihar Bihar News : आज बिहार को डबल गिफ्ट देंगे सीएम नीतीश, लोगों को मिलेगा श्रीकृष्ण सेतु और घोरघट पुल का तोहफा

Bihar News : आज बिहार को डबल गिफ्ट देंगे सीएम नीतीश, लोगों को मिलेगा श्रीकृष्ण सेतु और घोरघट पुल का तोहफा

0
Bihar News : आज बिहार को डबल गिफ्ट देंगे सीएम नीतीश, लोगों को मिलेगा श्रीकृष्ण सेतु और घोरघट पुल का तोहफा

[ad_1]

पटना: मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल रोड ब्रिज यानि श्रीकृष्ण सेतु की अप्रोच रोड को आज सीएम नीतीश कुमार जनता को समर्पित कर देंगे। इस दौरान केंद्र सरकार में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इस समारोह में वर्चुअल मोड में शिरकत करेंगे। सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले भागलपुर-पटना मेन रोड में नेशनल हाईवे-80 पर बनाए गए घोरघट पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलीकॉप्टर से मुंगेर निकलेंगे।

सीएम देंगे बिहार को डबल गिफ्ट
मुंगेर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोड के रास्ते बरियारपुर, नौवागढ़ी होते हुए चंडिका स्थान के पास प्रोग्राम की जगह पर पहुंच जाएंगे। यहीं से नीतीश श्रीकृष्ण सेतु का उद्घाटन कर देंगे। इसके बाद रोड से ही पुल का निरीक्षण करते हुए सीएम नीतीश बेगूसराय पहुंच जाएंगे। यहां पुल के अप्रोच रोड का निरीक्षण करने के बाद वो हेलीकॉप्टर से पटना लौट जाएंगे। इस कार्यक्रम और सीएम के दौरे को लेकर मुंगेर और बेगूसराय में सुरक्षा व्यवस्था को काफी कड़ा कर दिया गया है।
Bihar Weather : बेमौसम बारिश के बाद भी नहीं सुधरी पटना की हवा, जानिए… बिहार को ठंड से कब मिलेगी राहत
तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था शिलान्यास
मुंगेर रेल रोड ब्रिज का इतिहास करीब 20 साल पुराना है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जन्मदिन के दिन यानि 26 दिसंबर 2002 को इसका शिलान्यास किया था।उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्र में रेलमंत्री थे और इस कार्यक्रम में भी मौजूद थे। इसके बाद मुंगेर रेल-सड़क पुल के रेल पुल वाले हिस्से का उद्घाटन 2016 में तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने किया था। इसके बाद से इस पुल पर रेल का चलना शुरू हो गया था। लेकिन सड़क पुल के लिए अप्रोच रोड को लेकर अड़चन आ रही थी और आखिर में इसे भी दूर कर लिया गया है। इस रोड ब्रिज के करीब 14.5 किलोमीटर अप्रोच रोड के निर्माण में 696 करोड़ रुपये खर्च हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here