
[ad_1]

वोट प्रतिशत के आंकड़ों की कहानी पढ़िए।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
23 जिलों में 7088 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इनमें से करीब 1900 सिर्फ पटना में थे। वह भी सिर्फ पटना नगर निगम क्षेत्र में। गांव-देहात नहीं। खालिस शहरी। मतदान के लिए निकलने की अपील के तमाम वीआईपी प्रचार भी सबसे ज्यादा पटना वालों ने सुने। मगर, ठंड में यहां के वोटरों को जैसे काठ मार गया। जिन जिलों में 28 दिसंबर को नगर निकाय निर्वाचन था, उनमें अममून एक जैसी ही ठंड थी। फिर भी, सबसे खराब वोटिंग पटना में हुई। सबसे ज्यादा बूथ, सबसे ज्यादा सुविधा और सबसे ज्यादा जागरुकता-प्रचार के बावजूद। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी वोटिंग प्रतिशत के आंकड़े और भी ढेर सारी कहानियां सुना रहे हैं, ढर्रे बता रहे हैं।
[ad_2]
Source link