[ad_1]
बिहार में इस बार मॉनसून पूर्णिया के बजाए किशनगंज के रास्ते सूबे में एंट्री करेगा। ऐसे समझिए कि बिहार में 15 जून को मॉनसून की एंट्री होने वाली है। और अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मौसम विभाग के हिसाब से मॉनसून 20 जून तक राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में फैल जाएगा। हालांकि इस बार मॉनसून के समय से पहले आने के आसार थे, लेकिन पिछले एक हफ्ते से कमजोर परिस्थितियों के चलते ये सिलीगुड़ी और जलपाइगुड़ी में ही अटका पड़ा है। वहीं 17 जून तक मॉनसून बिहार से सटे उत्तर प्रदेश में भी घुस सकता है।
11 जिलों में बारिश की संभावना तो 5 जिलों में लू
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी चंपाचरण के अलावा, शिवहर, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सुपौल और अररिया जिले में बिजली की चमक के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है। इसके बाद अगले दो दिनों तक इन जिलों में बरसात का माहौल बना रहेगा। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण और दक्षिण पश्चिमी बिहार अभी भी भीषण गर्मी को झेल रहा है। इसको लेकर खासतौर पर कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद और नवादा जिले में लू का अलर्ट है। बात राजधानी पटना की करें तो गर्मी और उमस से यहां के लोग भी बेहाल हैं।
[ad_2]
Source link