Home Bihar Bihar MLC Election: विधान परिषद चुनाव में हुआ 97.84% मतदान, 3 विधायकों पर दर्ज हुआ FIR

Bihar MLC Election: विधान परिषद चुनाव में हुआ 97.84% मतदान, 3 विधायकों पर दर्ज हुआ FIR

0
Bihar MLC Election: विधान परिषद चुनाव में हुआ 97.84% मतदान, 3 विधायकों पर दर्ज हुआ FIR

[ad_1]

पटना. बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाला चुनाव (Bihar MLC Election) सोमवार शाम चार बजे संपन्न हो गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि विधान परिषद चुनाव के लिए 97.84% मतदान दर्ज किया गया. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. हालांकि कुछ जगहों पर छिटपुट मामले सामने आए पर कहीं कोई बड़ी घटना नहीं हुई. चुनाव के दौरान आठ मामले सामने जिसमें कई लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया. वहीं, कई को जांच के बाद छोड़ दिया गया.

किस जिले में कितना हुआ मतदान
बिहार विधान परिषद के संपन्न हुए चुनाव में कई जिलों में जहां 99 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई. वही, अधिकतर जिलों में यह 97 फीसदी के ऊपर रहा. गया, जहानाबाद, अरवल में सबसे ज्यादा 99.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. वहीं, पटना में 98.02%, नालंदा में 99.33%, औरंगाबाद में 99.80%, नवादा में 99.54%, भोजपुर और बक्सर में 99%, रोहतास एवं कैमूर में 99.49%, सारण में 94%, सीवान में 99.46%, गोपालगंज में 98.98%, पश्चिम चंपारण में 98.93%, पूर्वी चंपारण में  91%, मुजफ्फरपुर में 99.49%, वैशाली में 99.67%, सीतामढ़ी-शिवहर में 99%, दरभंगा में 99.40%, समस्तीपुर में 97.99%, मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा में 99.3%, बेगूसराय-खगड़िया में 97.86%, सहरसा-मधेपुरा-सुपौल में 98.38%, भागलपुर-बांका में 99.30%, मधुबनी में 95.76%, पूर्णिया-अररिया-किशनगंज में 98.38%, कटिहार में 99% मतदान हुआ.

बिहार विधान परिषद चुनाव के संपन्न हुए मतदान के बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवासन ने सोमवार की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी

तीन विधायको पर FIR हुआ दर्ज
इसके अलावा, विधान परिषद चुनाव के मतदान में तीन विधायकों पर एफआईआर दर्ज हुआ है. पटना के फुलवारीशरीफ के विधायक गोपाल रविदास पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है. उन पर मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में सुरक्षाकर्मी के साथ गाड़ी से जाने के कारण यह एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही कोड़ा की विधायक कविता पासवान पर और बरारी के विधायक विजय कुमार सिंह पर भी अचार संहिता के उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

RJD MLC सुनील सिंह का वोटर लिस्ट से नाम गायब
विधान परिषद चुनाव के मतदान में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एमएलसी सुनील कुमार सिंह वोट देने से वंचित रह गए. वोटर लिस्ट में नाम नहीं रहने के कारण वो मतदान नहीं कर सके. सुनील सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए निर्वाचन आयोग में पत्र लिखकर दोषी अधिकारियों पर जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमेशा वो अपने क्षेत्र सोनपुर में मतदान करते आये हैं पर आज उनका नाम लिस्ट से गायब कर दिया गया.

इस मसले पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच.आर श्रीनिवासन ने कहा कि फाइनल लिस्ट जारी कर समाचार पत्रों में भी इसकी सूचना दी गई थी. साथ ही यह बताया गया था कि किसी को कोई आपत्ति या दावा हो तो वो सात दिन के अंदर सूचित करें. लेकिन किसी के द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बिना वोटर लिस्ट में नाम के वोट नहीं दिया जा सकता है.

आपके शहर से (पटना)

टैग: बिहार विधान परिषद, बिहार के समाचार हिंदी में, बिहार की राजनीति

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here