Home Bihar Bihar MLC Election: बैलेट पेपर लेकर भाग रहीं पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी को पुलिस ने पकड़ा, FIR दर्ज करने का आदेश

Bihar MLC Election: बैलेट पेपर लेकर भाग रहीं पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी को पुलिस ने पकड़ा, FIR दर्ज करने का आदेश

0
Bihar MLC Election: बैलेट पेपर लेकर भाग रहीं पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी को पुलिस ने पकड़ा, FIR दर्ज करने का आदेश

[ad_1]

आकाश कुमार, औरंगाबाद: बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। इस दौरान औरंगाबाद में वोट डाले गए। औरंगाबाद में राजद के एमएलसी प्रत्याशी अनुज कुमार सिंह ने सोमवार की सुबह मतदान के दौरान बूथ पर जिस कारनामे के नहीं होने पर संतोष जाहिर किया था, वही कारनामा आखिरकार नबीनगर में हो गया। दरअसल बिहार विधान परिषद के औरंगाबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र संख्या 04 के मतदान के दौरान नबीनगर स्थित मतदान केंद्र से बेलाई पंचायत की पंचायत समिति सदस्या (क्षेत्र संख्या-18) रिंकू देवी को बैलट पेपर लेकर मतदान केंद्र से बाहर जाने के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया है।


सदस्या को इस तरह का कृत्य करने के आरोप में मौके पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस बल की ओर से उसे हिरासत में ले लिया गया। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पंचायत समिति सदस्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दे दिया है।

वोटिंग की सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही थी नजर
औरंगाबाद जिले के सभी 11 मतदान केंद्रों पर हो रही वोटिंग को सीसीटीवी कैमरे के जरिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही थी। मतदाताओं की ओर से की जा रही किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर भी प्रशासन कड़ी निगरानी रख रखा था। इसी वजह से यह मामला पकड़ में आया।

चुनाव में किसी तरह की मनमानी नहीं चल सकी: DM
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की पूर्ण कटिबद्धता का ही परिणाम है कि चुनाव के दौरान चाहने के बावजूद किसी तरह की मनमानी नहीं चल सकी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here