[ad_1]
सदस्या को इस तरह का कृत्य करने के आरोप में मौके पर मौजूद पीठासीन पदाधिकारी और पुलिस बल की ओर से उसे हिरासत में ले लिया गया। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पंचायत समिति सदस्या के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दे दिया है।
वोटिंग की सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही थी नजर
औरंगाबाद जिले के सभी 11 मतदान केंद्रों पर हो रही वोटिंग को सीसीटीवी कैमरे के जरिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही थी। मतदाताओं की ओर से की जा रही किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर भी प्रशासन कड़ी निगरानी रख रखा था। इसी वजह से यह मामला पकड़ में आया।
चुनाव में किसी तरह की मनमानी नहीं चल सकी: DM
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की पूर्ण कटिबद्धता का ही परिणाम है कि चुनाव के दौरान चाहने के बावजूद किसी तरह की मनमानी नहीं चल सकी।
[ad_2]
Source link